Gauahar Khan Pregnancy: गौहर खान 2 साल बाद फिर से मां बनने जा रही, पति के साथ इस अंदाज में सुनाई गुड न्यूज

Aanchal Singh
Gauahar Khan Pregnancy
Gauahar Khan Pregnancy

Gauahar Khan Pregnancy: मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। गौहर और उनके पति जैद दरबार अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। इस वीडियो में वह अपने पति जैद के साथ डांस करती नजर आ रही हैं और अपनी बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Read More: Sikandar Box Office Collection Day 10: सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! सलमान खान का सपना हुआ पूरा ?

गौहर और जैद के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां

बताते चले कि गौहर खान 41 साल की हो चुकी हैं और दो साल बाद फिर से मां बनने जा रही हैं। उन्होंने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी और 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे। अब दोनों एक बार फिर माता-पिता बनने की खुशी का अनुभव करेंगे। गौहर ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की और कैप्शन में लिखा, “बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है… प्यार फैलाकर दुनिया को इशारों पर नचाओ। #GazaBaby2।”

फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का तांता

गौहर खान की प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उन्होंने कपल को ढेर सारी बधाइयां दी हैं। गौहर के फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी इस खुशी के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी। निशा रावल, युविका चौधरी, नकुल मेहता, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, किश्वर मर्चेंट और विशाल ददलानी समेत कई मशहूर सितारों ने इस खुशखबरी पर गौहर और जैद को बधाई दी।

गौहर और जैद की शादी

गौहर खान और जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी और शादी के दो साल बाद 2022 में गौहर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद 10 मई 2023 को उनके घर बेबी बॉय का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने जेहान दरबार रखा। दोनों पहले बच्चे की खुशियों का अनुभव कर चुके हैं और अब दूसरे बच्चे के लिए भी तैयार हैं।

वर्क फ्रंट पर गौहर खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान को आखिरी बार साल 2021 में आई फिल्म “14 फेरे” में देखा गया था। इसके बाद गौहर “फौजी 2” और “लवली लोला” में नजर आएंगी। गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नियमित रूप से फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

Read More: Chhaava Box Office Collection Day 54: छावा ने अपनी कमाई से सिंकदर का गणित बिगाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version