24 घंटे में सबसे अधिक बढ़ी गौतम अदाणी की नेटवर्थ…

Shankhdhar Shivi

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अदाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरपर्सन गौतम अदाणी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची आ गए है।

Adani: नया साल गौतम अडानी के ल‍िए हर ल‍िहाज से शानदार साब‍ित हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट से राहत म‍िलने के बाद ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में वह लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। बता दे कि गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी जबरदस्तर इजाफा हुआ है। 24 घंटे के दौरान उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्टल में 12वें पायदान से खिसकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लू्मबर्ग बिलियनेयर इंडेक्सा के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 अरब डॉलर है। पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी नेटवर्थ में 665 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

संपत्‍त‍ि में 7.67 ब‍िल‍ियन डॉलर का इजाफा…

4 जनवरी के जारी आंकड़े में अडानी की संपत्‍त‍ि में 7.67 ब‍िल‍ियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, अंबानी की संपत्‍त‍ि 764 म‍िल‍ियन डॉलर बड़ी है। इस दौरान जेफ बेजोस को सबसे ज्‍यादा 3.98 ब‍िल‍ियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अडानी प‍िछले चार द‍िन में ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स में तेजी से ऊपर बढ़े हैं। इस साल में अब तक उनकी संपत्‍त‍ि में 13.3 ब‍िल‍ियन डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी 4 जनवरी को 7.67 ब‍िल‍ियन डॉलर संपत्‍त‍ि बढ़ी है। जबक‍ि बाकी तीन द‍िन में इसमें करीब 6 ब‍िल‍ियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

क्यों तेजी से बढ़ी गौतम अडानी की दौलत?

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जिस कारण कंपनी की वैल्यून बढ़ रही है। ऐसे में गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेबी की जांच को सही रास्ते पर बताया था। साथ ही 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्यूालेटर सेबी को 3 महीने का और वक्त दिया है।

धन के स्रोत…

गौतम अडानी के नेतृत्व में अहमदाबाद का अडानी समूह भारत में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा समूह के रूप में खड़ा है। देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह व वैश्विक कोयला व्यापार में प्रमुख भूमिका है। समूह की प्रमुख कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 17 बिलियन डॉलर के राजस्व में बारे में जानकारी दी थी।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में…


दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल 9.35 अरब डॉलर की गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ अब 220 अरब डॉलर रह गई है। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (169 अरब डॉलर) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (138 अरब डॉलर) चौथे, स्टीव बालमर (128 अरब डॉलर) पांचवें, मार्क जकरबर्ग (126 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (124 अरब डॉलर) सातवें, बफे (122 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (120 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (117 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में नौ अमेरिका के हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version