Gautam Gambhir का टीम इंडिया पर फूटा गुस्सा,खिलाड़ियों की क्लास लगाकर बोले-‘अब बहुत हो गया…..’

गौतम गंभीर का भारतीय खिलाड़ियों पर गुस्सा फूट पड़ा ड्रेसिंग रुम में गंभीर ने सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए स्पष्ट किया कि,खिलाड़ी अब तक अपने रास्ते पर चले लेकिन अब जैसा वह कहेंगे खिलाड़ियों को वो फॉलो करना पड़ेगा।

Shilpi Jaiswal

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारत की हार पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भारतीय खिलाड़ियों पर गुस्सा फूट पड़ा ड्रेसिंग रुम में गंभीर ने सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए स्पष्ट किया कि,खिलाड़ी अब तक अपने रास्ते पर चले लेकिन अब जैसा वह कहेंगे खिलाड़ियों को वो फॉलो करना पड़ेगा।मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा था भारतीय टीम चाहती तो मैच को ड्रॉ करा सकती थी लेकिन टीम 184 रनों से हार गई।

Read More:WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से हार या जीत, दोनों ही समीकरणों से जूझ रही टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने लगाई फटकार

भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल 20.4 ओवरों में 7 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के खिलाड़ियों पर आक्रामक नजर आएं उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को स्प्षट संदेश दिया कि,सिचुएशन के हिसाब से नहीं बल्कि अब उनकी कही गई बातों को फॉलो करके खेलना पड़ेगा।गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि,खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था लेकिन अब वह खत्म हो गया।

Read More:VHT:हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 से बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिली मुंबई की कमान..

नियम फॉलो नहीं करने पर मिलेगा बाहर जाने का रास्ता

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मैदान पर कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार से भी खासे नाराज हैं हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा,जो खिलाड़ी उनके बनाए नियमों के अनुसार नहीं खेलेंगे तो उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद के मैचों में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया और कहा,पिछले कुछ समय से खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण हार का खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन आगे से खिलाड़ी उनके बनाए नियमों के अनुसार चलेंगे जिन्होंने इसका उल्लंघन किया तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Read More:Virat Kohli के करियर पर मंडरा रहा संकट! क्या अब BCCI को तैयार करना चाहिए एग्जिट

WTC फाइनल की राह भारत के लिए हुई मुश्किल

आपको बता दें कि,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के WTC फाइनल में पहुंचने की भी संभावना लगभग खत्म हो गई हैं भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसको सिडनी का मुकाबला जीतना होगा इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ कम से कम एक मैच हारे और दूसरा भी हारे या फिर वो मुकाबला ड्रॉ रहे।भारतीय क्रिकेट टीम के पास लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का मौका था लेकिन भारत की हार से यह मौका उसके हाथों से जाता दिखाई पड़ रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version