Ghaziabad News: Swiggy-ब्लिंकिट की टीशर्ट पहनकर पहुंचे लुटेरे, बंदूकें दिखाकर बदमाश ले उड़े लाखों के गहने

Aanchal Singh
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद के बृज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स की दुकान में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे उस वक्त दहशत फैल गई, जब दो हथियारबंद बदमाश दिनदहाड़े दुकान में घुस आए और लूट को अंजाम देने लगे. दुकान में मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि जब उसने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने टीशर्ट ऊपर कर पैंट में खोंसी हुई बंदूकें दिखाईं और गालियां देते हुए धमकाने लगे. डर के मारे कर्मचारी कांपने लगा और उसकी आंखों में डर साफ झलक रहा था.

Read More: Kushinagar News: ‘छांगुर गैंग’ जैसा बड़ा खुलासा:…धर्मांतरण और जिस्मफरोशी की साजिश, महिला समेत चार गिरफ्तार

बदमाश बने डिलीवरी बॉय

लुटेरों ने जिस टीशर्ट को पहन रखा था, उस पर ‘Swiggy’ और ‘Blinkit’ लिखा हुआ था। इस वेश में आए दोनों बदमाश दुकान में पहले नौकर को धक्का देते हैं और फिर पिस्तौल निकालकर सभी को डराते हैं. दुकान में उस समय मालिक मौजूद नहीं थे, वह टॉयलेट गए हुए थे। अंदर उनके बेटे शुभम वर्मा और एक कर्मचारी मौजूद था. लुटेरों ने चंद मिनटों में दुकान से 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए.

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

यह सनसनीखेज वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों बदमाश दुकान में घुसते हैं, गहनों को बैग में भरते हैं और फिर धमकाते हुए वहां से निकल जाते हैं। वीडियो में एक बदमाश गाली देता भी नजर आता है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त हो गया है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, जांच में जुटी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही लिंक रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. इस संबंध में पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

डीसीपी का बयान – जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

ट्रांस हिंडन ज़ोन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को वारदात की जानकारी शाम करीब 4 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में कई सुराग हाथ लगे हैं और लुटेरों की पहचान की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, व्यापारी वर्ग में डर

इस घटना ने न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि गाजियाबाद के व्यापारियों को भी चिंता में डाल दिया है. दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट जैसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और पीड़ितों को न्याय दिला पाती है.

Read More: UP Weather: यूपी में कल से फिर सक्रिय होगा मानसून, 5 दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version