ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब का गठन, शिवकुमार अध्यक्ष और के.के.महासचिव मनोनीत

suhani
By suhani
ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब

ग़ाज़ीपुर : बुधवार को गाजीपुर कचहरी स्थित टैगोर मार्केट में जनपद के पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों के हित को मूल में रखते हुए ‘गाजीपुर प्रेस क्लब’ के नाम से एक संगठन बनाया गया। बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे पत्रकारों ने वृहद स्तर पर पत्रकारों को संगठित करने और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई।

मनीष मिश्रा और आशीष सिंह को संगठन के संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई साथ ही सर्वसम्मति कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण (केके), सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा मनोनीत किये गए। इनके अतिरिक्त बतौर कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम राय, अमितेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार उपाध्याय, रविंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, करुणेंद्र राय मनोनीत किये गए।

ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब

इस मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त राजनारायण राय, अरुण कुमार, रजत कुमार, संजीव, अंजनी आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मनीष मिश्रा और संचालन अमितेश कुमार सिंह ने किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version