Bihar Politics: बिहार में चुनाव प्रक्रिया अब पूरी तरीके से समाप्त हो गई है, ऐसे में अपने राजनीति में इन दिनों सीएम पद की शपत को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार यानी आज 18 नवंबर को मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की कि एनडीए (NDA) ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, और आगे भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
Bihar Politics: राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- “सुबह 12 बजे सोकर उठते हैं”
गिरिराज सिंह ने कहा
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने कहा कि हालांकि यह तय है कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे, लेकिन इसकी एक प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाएगा। प्रक्रिया के तहत, सबसे पहले बीजेपी, जेडीयू (JDU), और गठबंधन के अन्य सभी दलों की अलग-अलग बैठकें होंगी। इन बैठकों के बाद, एनडीए के सभी दल मिलकर एक संयुक्त बैठक करेंगे, जिसमें नेता का चुनाव होगा। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि इस बैठक में नीतीश कुमार को ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने क्या कहा?
गिरिराज सिंह पहले बीजेपी नेता नहीं हैं जिन्होंने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है। इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी के इन दो बड़े नेताओं का यह बयान गठबंधन में एकता और मुख्यमंत्री पद पर सहमति को दर्शाता है, और उन तमाम अटकलों को खारिज करता है जिनमें बीजेपी के किसी अन्य नेता को सीएम बनाए जाने की बात कही जा रही थी।
Bihar Politics: तेजस्वी यादव बने नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा में विपक्ष की नई रणनीति का खुलासा
सहयोगी दलों ने भी किया समर्थन
एनडीए गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी नीतीश कुमार के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की है। एलजेपीआर (LJPR) के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, और हम (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी भी साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई और नहीं, बल्कि नीतीश कुमार ही बैठेंगे। सहयोगी दलों के इन बयानों से यह स्पष्ट हो जाता है कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का मतभेद नहीं है, और नीतीश कुमार की वापसी पूरी तरह से सुनिश्चित है।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। विधायक दल के नेता के चुनाव और राज्यपाल से मुलाकात के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नई कैबिनेट के सदस्य 20 नवंबर को शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम बिहार में नई एनडीए सरकार की औपचारिक शुरुआत को चिह्नित करेगा। सभी दलों के नेताओं के बयानों और प्रक्रिया की तैयारियों से यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना अब केवल औपचारिकता भर रह गया है।
