Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों पर गिरिराज सिंह का बयान, “चुनाव आयोग ने सभी दलों से बातचीत कर लिया फैसला”

Chandan Das
Giriraj

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “चुनाव की तारीखें चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करके तय की हैं। विपक्ष इस पर बेवजह सवाल उठा रहा है।”गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि “चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। उसने किसी एक पार्टी के कहने पर नहीं, बल्कि सभी पक्षों से बातचीत करके ही चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है।”

विपक्ष पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह

विपक्ष द्वारा SIR (Special Identification Register) के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा,
“ये चुनाव आयोग की दया है कि अब तक ऐसे लोगों पर FIR नहीं हुई।”उन्होंने आरोप लगाया कि “पूरे SIR प्रक्रिया में विपक्ष ने सिर्फ बांग्लादेशियों को बचाने के लिए अफवाह फैलाई।”गिरिराज सिंह ने कहा कि “देश की सुरक्षा के लिए नागरिकों की पहचान ज़रूरी है। लेकिन कुछ दल वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। SIR को लेकर जो भ्रम फैलाया गया, वह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है।”

SIR को लेकर क्या है विवाद?

Special Identification Register (SIR) सरकार की वह प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत नागरिकों की पहचान और दस्तावेजों की पुष्टि की जाती है। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए सरकार गरीब, अल्पसंख्यक और खासकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रही है। हालांकि, केंद्र सरकार का दावा है कि SIR का उद्देश्य अवैध घुसपैठियों की पहचान करना है, न कि किसी समुदाय को टारगेट करना।

चुनाव से पहले गरमाया माहौल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी जोरों पर है। भाजपा नेता जहां SIR को देशहित में बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बता रहा है। गिरिराज सिंह का बयान इस बहस को और तेज कर सकता है।बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों के बीच बयानबाज़ी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयानों से यह साफ है कि भाजपा इसे राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ना चाहती है, जबकि विपक्ष SIR को लेकर जनता के बीच असंतोष को हवा देने की कोशिश में है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि SIR और चुनाव तारीखों को लेकर यह राजनीतिक घमासान क्या रूप लेता है।

Read More: Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, 4 डिग्री तक गिरा तापमान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version