Glenn Maxwell ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आज यानी 2 जून को वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 35 साल के मैक्सवेल ने अपने 13 साल के लंबे वनउे करियर को अलविदा कह दिया है।
उन्होंने वर्ष 2012 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब साल 2025 में इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। मैक्सवेल का यह फैसला बेहद इमोशनल रहा और उनके बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Read more: Miss World 2025: भारत की खूबसूरत उपलब्धि… जानिए अब तक किन भारतीय हसीनाओं ने जीता मिस वर्ल्ड का ताज
2025 में खेला आखिरी मैच
मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में 25 अगस्त 2012 को अफगानिस्तान के खिलाफ शाहजाह में अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने मात्र 2 रन बनाए थे। उनका अंतिम वनडे मैच 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल रहा, जहां वे सात रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बनें। इसके साथ ही उन्होंने अपने 13 साल के वनडे करियर को भी अलविदा कह दिया।
ग्लेन मैक्सवेल का बयान जारी
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि वनडे क्रिकेट की शारीरिक मांगें अब उनके शरीर के लिए कठिन हो गई हैं, खासतौर पर उनके पैर की पुरानी चोट के चलते, उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वे 2027 वनडे विश्व कप तक खुद को फिट नहीं देख पा रहे थे और इसलिए उन्होंने यह कठिन लेकिन जरूरी फैसला लिया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता था कि जब तक मैं टीम में योगदान देता रहूं, तब तक खेलता रहूंगा। लेकिन अब मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं टीम के लिए बोझ बनता जा रहा हूं। मैं स्वार्थी कारणों से टीम में नहीं बना रहना चाहता था।”
टी20 पर रहेगा फोकस
मैक्सवेल ने साफ किया कि वे अब अपने करियर को टी20 फॉर्मेट पर केंद्रित करना चाहते हैं उन्होंने विशेष रूप से 2026 में होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी की बात कही और बातया कि उनका पूरा फोकस अब इसी फॉर्मेट पर रहेगा।
आपको बता दें कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 की वर्ल्ड कप विजेता टीमों का भाग रहेगा। मैक्सवेल 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 201 रनों की ऐतिहासिक पारी को क्रिकेट प्रेमी शायद ही कभी भूल पाएंगे। यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में शुमार है।

Read more: PBKS vs MI: जीते तो फाइनल, हारे तो बाहर… IPL क्वालीफायर-2 में रोमांच चरम पर

