Gmail Undo Feature: अक्सर स्टूडेंट्स, ऑफिस-गोयर्स या फ्रीलांसर जल्दी-जल्दी में ईमेल भेजते हुए गलती कर बैठते हैं। कई बार मेल गलत पते पर चला जाता है या फिर अधूरा भेज दिया जाता है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Gmail में एक खास फीचर मौजूद है — Undo Send। इसकी मदद से आप भेजे हुए मेल को तुरंत कैंसिल कर सकते हैं ताकि वह रिसीवर तक न पहुंचे। इस फीचर के जरिए आपको कुछ सेकंड का समय मिलता है जिसमें आप तय कर सकते हैं कि मेल वाकई भेजना था या उसे रोकना है। यह फीचर Gmail के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन में उपलब्ध है।
Google की चेतावनी! Gmail यूजर्स को हैकर्स का नया खतरा, पासवर्ड बदलना अनिवार्य
Gmail में भेजा गया मेल कैसे करें Undo?
डेस्कटॉप पर Undo करने का तरीका
जब आप कोई मेल भेजते हैं, तो स्क्रीन के लेफ्ट-बॉटम में “Message sent” दिखाई देता है। इसके साथ ही Undo का विकल्प भी आता है। जैसे ही आप “Undo” पर क्लिक करेंगे, मेल दोबारा एडिट मोड में खुल जाएगा। अब आप चाहें तो ईमेल सुधारकर फिर भेजें या बिल्कुल डिलीट कर दें।
मोबाइल में Undo करने का तरीका

मोबाइल ऐप से मेल भेजने पर नीचे “Sent” का नोटिफिकेशन आता है। यहां भी आपको Undo का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही मेल वापस ड्राफ्ट में आ जाता है।
Gmail पर जल्द मिलेगा ये शानदार फीचर…
Undo Send का टाइम कैसे बढ़ाएं?
Gmail आपको भेजा हुआ मेल “Undo” करने के लिए 5 से 30 सेकंड तक का समय सेट करने की सुविधा देता है।
टाइम बढ़ाने के स्टेप्स

- Gmail खोलें और ऊपर दाईं ओर Settings (गियर आइकन) पर क्लिक करें।
- See all settings पर जाएं।
- General टैब में नीचे स्क्रॉल करें, आपको Undo Send का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां से टाइम को 5, 10, 20 या 30 सेकंड पर सेट कर सकते हैं।
- इससे आपको मेल कैंसिल करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।

