Gold Price Today: सप्ताह की शुरुआत में ही कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार, 24 नवंबर को सोने और चांदी दोनों के भाव नीचे आए हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य बड़े शहरों में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। वहीं, चांदी भी फिसलकर कमजोर स्तर पर पहुंच गई है।
Gold Price Today: 7 दिनों में 760 का उछाल, जानें आज का ताजा भाव
दिल्ली में सोने का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 115490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। यह गिरावट सप्ताह की शुरुआत में निवेशकों के लिए चौंकाने वाली रही।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में दरें
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
22 कैरेट सोना: 115340 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 125830 रुपये प्रति 10 ग्राम
इन शहरों में कीमतें लगभग समान स्तर पर बनी हुई हैं।
पुणे और बेंगलुरु में सोने की कीमत
पुणे और बेंगलुरु में भी सोने के भाव में गिरावट आई है।
24 कैरेट सोना: 125830 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 115340 रुपये प्रति 10 ग्राम
अन्य शहरों में सोने का भाव
शहर 22 कैरेट सोना (₹) 24 कैरेट सोना (₹)
दिल्ली 115490 125980
मुंबई 115340 125830
अहमदाबाद 113680 124010
चेन्नई 115340 125830
कोलकाता 115340 125830
हैदराबाद 115340 125830
जयपुर 115490 125980
भोपाल 113680 124010
लखनऊ 115490 125980
चंडीगढ़ 115490 125980
वैश्विक स्तर पर सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। हालांकि, पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने का भाव 760 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 700 रुपये मजबूत हुआ है।
चांदी की कीमतों में गिरावट
सोने की तरह ही चांदी भी कमजोर हुई है। घरेलू बाजार में चांदी का भाव 163900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। एक सप्ताह में चांदी की कीमत 5000 रुपये लुढ़की है। विदेशी बाजारों में चांदी का वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
Gold Rate Today: तीसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना! जानें 10 बड़े शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव