Gold Rate Today: वैश्विक बाजार में उतार-चढाव के चलते सोने चांदी के दाम में लगातार घटत-बढत देखी गई है. इसी के चलते आज यानी गुरुवार 10 जुलाई 2025 सोने के दामों में कमी आई है. दरअसल, बीते दिनों से अमेरिका ने कई देशों में टैरिफ का ऐलान किया है जिसके कारण 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,170 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है. इससे एक दिन पहले इसका भाव 98,850 रुपये था। ठीक उसी तरीके से 22 कैरेट सोना आज 89,990 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है, तो वहीं 18 कैरेट सोने का दाम 73,630 रुपये है। साथ ही चांदी की बात करें तो आज ये 1,09,900 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रहा है।
Read more: Tata Steel Share Price: टाटा स्टील शेयर में अचानक गिरावट! किसी बड़े उलटफेर की शुरुआत?
अन्य शहरों का जानें हाल…
- देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 98,320 की दर से कारोबार कर रहा है, हैदराबाद में भी इसका यही रेट है। तो वहीं दूसरी तरफ 22 कैरेट सोना 90,140 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,750 रुपये के दर से बिक्री कर रहा है।
- मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,170 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 89,990 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है।
- इसके साथ ही 18 कैरेट सोना 73,630 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में 74,240 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है साथ ही कोलकाता-बेंगलुरू में 73,630 रुपये की दर से बिक रहा है.
- वही, दूसरी तरफ, अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली से लेकर बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, भोपाल और गाजियाबाद में 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुरुआती कारोबार के दौरान बिक रही है.
Read more: Rattanindia Power Share Price: रतनइंडिया पावर शेयर में अचानक हलचल! निवेशक को मिल सकता है बड़ा फायदा?
ऐसे तय होता है भाव…
आपको बता दें कि सोने का भाव रोजाना आए हुए सोने के भाव पर तय की जाती है. इसके साथ ही एक्सचेंज रेट, अमेरिकी डॉलर के मूल्य में उतार-चढ़ाव, कस्टम ड्यूटी के आधार पर भी सोने के दाम तय किए जाते हैं। अगर वैश्विक बाजार में उथल-पुथल की स्थिति रहेगी है तो इन्वेस्टर्स मार्केट से दूरी बनाएंगे. ऐसे में वे सोने जैसे सुरक्षित निवेश में ही अपना पैसा लगाना माकूल समझेंगे.