Gold Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय तनाव के बीच अब सोने के दाम में पिछले हफ्तें से ही गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस साल में पहली बार 23 अप्रैल को सोने के दाम में इजाफा होने के बाद इसके दाम में तेजी से घटत देखी गई. लकिन इसी के चलते अब एक बार फिर सोने के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि, सोमवार 30 जून 2025 सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है जिसमें 254 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 97,583 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है, इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का दाम 89,463 रुपये है।
जानिए दिल्ली समेत अन्य शहरों में सोने का भाव?
- देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम की बात करें तो 22 ग्राम सोना प्रति 10 ग्राम 89,460 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ 24 कैरेट सोने का भाव 97,583 रुपये है. इसके साथ ही मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,317 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है, दूसरी तरफ 24 कैरेट सोना 97,437 रुपये में बिक रहा है।
- इसी के चलते बेंगलुरू की बात करें तो 22 कैरेट सोने का दाम 89,305 रुपये है वहीं 24 कैरेट सोना 97,424 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. ठीक उसी तरीके से चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,311 रुपये के साथ-साथ 24 कैरेट सोना 97,431रुपये के दाम में बिक रहा है.
- शहर कोलकाता में 24 कैरेट सोना 97,435 रुपये तो वहीं 22 कैरेट सोना89,315 रुपये की दर से करोबार कर रहा है।
- अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक जंग में कमी और कमजोर डॉलर के चलते सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने के दाम में इजाफा होता हुआ दिखा। इसके साथ ही , स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत यानी 3,281.65 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
Read more: Gold Rate Today: सोने–चांदी के दाम में गिरावट, जानिए 29 जून 2025 आपके शहर का लेटेस्ट रेट…
ऐसे तय होता है भाव?
बताते चलें कि, सोना और चांदी के भाव रोज क्सचेंज रेट, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव से लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल के आधार पर तय किया जाता है. इसके अलावा हमारे देश में सोने को हर पर्व के लिए बेहद शुभ माना जाता है।