Gold Rate Today: आज नवरात्रि का 7वां दिन हैं। ऐसे में बीते काफी दिनों से सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। पिछले 1 हफ्ते की बात करें तो सोने के दाम में 24 कैरेट सोने में 3, 330 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में निवेशकों को इस बात की सलाह दी जाती है कि सोना खरीदने से पहले एक बार रेट की जांच जरूर कर लें। आइए जानते हैं अन्य शहरों में सोने का भाव चल रहा है?
Read more: UNGA में जयशंकर के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, आतंक पर प्रतिक्रिया देकर खुद को ही कर बैठा बेनकाब
अन्य शहरों में सोने का रेट जानिए…

- देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,15,630 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,06,000 रुपए में बिक रहा है।
- इसके साथ ही मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,15,480 रुपए की दर से व्यापार कर रहा है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,05,850 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
Read more: Vijay Rally Stampede: विजय की रैली में मची भगदड़, बच्चों और महिलाओं की मौत…सरकार ने दिए जांच के आदेश
- इसके अलावा हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,15,480 रुपए की दर से व्यापार कर रहा है। वही 22 कैरेट सोने का भाव 1,05,850 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
चांदी का जानें रेट…

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है, जो सोने की कीमतों के साथ-साथ तेज़ी से बढ़ रही हैं। पिछले एक हफ्ते में चांदी का रेट प्रति किलोग्राम 14,000 रुपये तक बढ़ चुका है। 28 सितंबर को चांदी की कीमत 1,49,000 रुपये प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड की गई। इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार को चांदी के भाव में 3,500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ, जिससे औसत रेट 1,45,000 रुपये पहुंच गया। वहीं, दिल्ली के सराफा बाजार में 26 सितंबर को चांदी की कीमत 1,900 रुपये चढ़कर 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
