Gold Rate Today: सोना-चांदी के भाव में आय दिन उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। ऐसे में बीते दिन एससीएक्स पर इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई, जो कि आज भी बरकरार है। आज यानी 18 सितंबर को सोने के रेट की बात करें तो सुबह 9: 29 पर दाम में गिरावट आई। आइए जानते हैं अन्य शहरों में सोने का क्या रेट चल रहा है?
सोने का ताजा रेट जानिए…
आपको बता दें कि, आज सुबह 9:30 बजे 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 109250 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है, जो कि बीते दिन की अपेक्षा 572 रुपए की कमी देखी गई है।
Read more: Bihar Election 2025:ओम प्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान,जानें बिहार चुनाव में किसके साथ लड़ेंगे चुनाव?
चांदी का रेट जानिए…
चांदी के भाव की बात करें तो आज यानी 18 सितंबर को एमसीएक्स पर चांदी प्रति किलो 125940 रुपए की दर से बिक्री कर रही है।
Read more: Asia Cup 2025: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में एंट्री…
अन्य शहरों का जानें रेट…
- बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो सोने का भाव 109,440 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का रेट 125,560 रुपए प्रति किलों की दर से बिक्री कर रही है।
- वहीं जयपुर में सोने का भाव 109,480 रुपए की दर से व्यापार कर रहा है। वहीं चांदी के भाव की बात करें तो 1,25,610 रुपए प्रति किलों की दर से बिक्री कर रही है।
- इसके साथ ही कानपुर समेत लखनऊ में सोने का भाव 109,530 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही 1,25,660 रुपए प्रति किलो में व्यापार कर रही है।
- भोपाल समेत इंदौर में सोने के रेट की बात करें तो 109,610 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। साथ ही चांदी का भाव 1,25, 700 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है।
- रायपुर में सोने का रेट 109,460 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी प्रति किलो 1,25,650 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।