Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव में इन दिनों गिरावट दर्ज की जा रही है। दरअसल, बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात मुलाकात हुई लेकिन सीजफायर का कोई नतीजा सामने नही आया। इसी कारण आज यानी सोमवार 18 अगस्त 2025 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।
जिसके चलते 24 कैरेट सोने भाव प्रति 10 ग्राम 1,02,000 की दर से कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 92,740 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, चांदी 100 रुपए सस्ती हुई जो कि 1,16,100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सोने का रेट जानिए…

- देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,330 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 92,900 रुपये है।
- वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोने का रेट 1,01,230 रुपये है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 92,800 में व्यापार कर रहा है।
- इसके साथ ही मुंबई समेत हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,01,170 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है, वहीं 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 92,740 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है।
- वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव 101330 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 92900 रुपए की दर बिक रहा है।
- आपको बता दें कि, अब अंतर्राष्ट्रीय तनाम में थोड़ी नर्मी देखने को मिल रही है, जिससे की सोने के रेट में कमी आई है। अगर ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो कीमत में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ऐसे तय होता है सोने का रेट…

सोने-चांदी का रेट रोजाना चल रहे वैश्विक बाजार की उथल-पुथल के अनुसार तय होता है, इसके बढ़ने का सबसे बड़ा कारण डॉलर रुपया विलियम दर है, जो कि वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के दाम अमेरिका डॉलर में तय होता है। जिससे की डॉलर मजबूत होने की वजह से सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
