Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव की बात करें तो आय दिन उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है, बीते दिन इसके भाव में गिरावट थी जबकि आज टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले 26 अगस्त 2025 को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है। जो कि 500 रुपए बढ़कर 24 कैरेट सोना 1,00,800 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है। इसके अलावा 22 कैरेट सोना 93,600 रुपए में व्यापार कर रहा है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों में सोने का क्या रेट चल रहा है?
Read more: JP Power Share Price: JP Power शेयर में तेजी, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा
अन्य शहरों में सोने का रेट…

- आपको बता दें कि बुधवार 27 अगस्त से ट्रंप की अतिरिक्त 25प्रतिशत टैरिफ भी भारत पर लागू कर दी जाएगी, वहीं लागू होने के एक दिन पहले ही सोने के रेट में उछाल देखने को मिला है।
- देश का राजधानी दिल्ली समेत जयपुर,नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट सोना 1,00,900 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है, वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 93,700 रुपए में बिक्री कर रहा है।
- वहीं दूसरी चेन्नई समेत कोलकात, मुंबई, बैंगलुरू और पटना की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,00,800रुपए की दर से व्यापार कर रहा है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 93,600 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है।
Read more: ED Raid: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा.. अस्पताल निर्माण घोटाले में घिरे पूर्व मंत्री
कैसे तय होता है सोने का भाव?

सोने के भाव की बात करें तो रोजाना तय की जाती है, जिसके लिए कुछ मुख्य फैक्टर्स जिम्मेदार माने जाते हैं। जिसमें वैश्विक बाजार में उथल-पुथल भी शामिल हैं। इसकी कीमतें अमेरिकी डॉलर के हिसाब से तय की जाती है, जैसे-जैसे डॉलर मजबूत होता है वैसे रुपया कमजोर पड़ता है और भारत में सोने की कीमतो में इजाफा आ जाता है।
सोने का महत्व…
भारत में सोने का विशेष महत्व माना जाता है, हर त्यौहार में इसकी एक अलग ही पहचान होती है। खासकर की शादी-ब्याह में सोने को अहम दर्जा दिया जाता है, साथ ही लेन-देन में इसे जरूर शामिल किया जाता है। इसलिए रेट के उतार-चढ़ाव का निवेशकों पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

