Gold-Silver Price:सोने की कीमतों में बंपर उछाल जारी चांदी के भी बढ़े नखरें,जानिए लेटेस्ट रेट…

Mona Jha
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: बाजार में इन दिनों लगातार सोने-चांदी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है, एक तरफ जहां सोने चांदी के भाव बढ़ रहे हैं तो वही दूसरी तरफ निवेशकों की खुशी का ठिकाना नही है। दरअसल, गुरुवार को चांदी का भाव 1,02,650 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।इसी के साथ जब से चांदी के दामों मे इज़ाफा हुआ है तबसे उनके नखरे देखने को मिल रहे हैं. सोने की कीमतो में कमी नही आ रही है।

Read more: IRFC Share Price: IRFC शेयर की कीमत में गिरावट,जानें टारगेट प्राइस और निवेशकों के लिए सलाह

दो जून का नया रिकॉर्ड…

31 मई की बात करें तो उस दिन सोने का भाव 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम साथ ही चांदी का भाव 98,550 प्रति किलो था, जिसके बाद उसके अगले दो दिनो तक भाव नही खुला.इसके बाद दो जून को बाजार खुला तब एक नया रिकार्ड देखने को मिला। चांदी का भाव पहली बार एक लाख से ज्यादा रहा।

सोने के दामों में भी उछाल…

माह के अंतिम दिन 31 मई को सोने के दाम में भी उछाल देखने को मिला,जो कि एक लाख के पार पहुंच गया था।सोमवार के दिन सोने की कीमत 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,00,650 रुपये प्रति किलो रहा।दरअसल, इसका अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था कि,सोने के साथ ही चांदी का भाव भी कुछ ही दिनों में एक लाख के पार जा सकता है।

Read more: RVNL Share Price: शेयर में हल्की गिरावट… लेकिन जानिए क्यों ब्रोकर्स दे रहे हैं ‘BUY’ की सलाह?

कीमतों में उछाल का पहले से था आसार..

सोने-चांदी की कीमतों में इस साल की शुरुआत से ही जिस तरह का उछाल देखा जा रहा है उससे इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि,इसका भाव सवा लाख रुपये तक पहुंच सकता है। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ मुन्ना का कहना है कि- ‘2 जून को जब चांदी पहली बार लखपति बनी तो बाजार में सन्नाटा छा गया.’ इसके अलावा अब स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।गुरुवार के दिन चांदी का दाम एक लाख ढाई हजार रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा रहा. वहीं दूसरी तरफ सोने की बात करें तो ये मात्र 100 रुपये दूर 1,00,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version