Golden Temple Bomb Threat: पंजाब के अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब, जिसे गोल्डन चेंपल कहा जाता है. एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी के चलते सुर्खियों में है.शुक्रवार देर रात एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई कि दरबार साहिब को बम से उड़ा दिया जाएगा। इससे पहले भी पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई धमकियां मिल चुकी हैं.
पहली धमकी केरल के मुख्यमंत्री की फर्जी आईडी से
आपको बता दे कि, इस बार की धमकी से पहले 15 जुलाई को भी इसी तरह का एक मेल आया था,जिसमें दरबार साहिब को निशाने बनाने की बात कही गई थी. हैरान कतरने वाली बात यह रही कि पहली धमकी केरल के सीएम फर्जी ईमेल आईडी से भेजी गई थी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
अब तक मिल चुके हैं 8 धमकी भरे ईमेल
बताते चले कि 14 जुलाई से लेकर अब तक कुल 8 धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके है. सभी मेलों में में गोल्डेल टेंमपल को हम से उड़ाने की बात कही गई है. पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर क्राइम सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन तलाशने में जुटा है। हालांकि अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है.
बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर नजर
लगातार मिल रही धमकियों के चलते गोल्डन टेंपल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस और सुरक्षाबल अब हर कोने पर तैनात हैं. आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अमृतसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
SGPC की तीखी प्रतिक्रिया
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने धमकियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार से तुरंत सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. SGPC का कहना है कि इस पवित्र स्थल को निशाना बनाकर सिख समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है?
बार-बार आ रही धमकियों ने सिर्फ पंजाब ही नहीं, पूरे देश को चिंता में डाल दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह किसी सुनियोजित आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं? या फिर ये सिर्फ डर फैलाने और अफवाह का हिस्सा है? जांच एजेंसियां हर एंगल से पड़ताल में जुटी हैं.
गोल्डन टेंपल जैसे पवित्र स्थल को मिल रही लगातार धमकियां एक गंभीर संकेत हैं. चाहे यह साजिश हो या अफवाह, देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन ईमेल्स के पीछे कौन है और उनका मकसद क्या?
Read More: Adani Green Share Price: अदानी ग्रीन के शेयर में भारी गिरावट… फिर भी Yahoo ने कहा BUY, आखिर क्यों?

