Gonda Encounter:एक लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे की पुलिस मुठभेड़ में मौत, गोंडा में हुआ एनकाउंटर

Mona Jha
Gonda Encounter
Gonda Encounter

Gonda News: गोंडा जिले में सोमवार की रात एक बड़ा पुलिस अभियान उस समय चर्चा में आया जब उमरी बेगमगंज, खोड़ारे पुलिस व एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने कर्नलगंज के कादीपुर निवासी सोनू उर्फ भुर्रे नामक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। इस बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों के कुल 52 मुकदमे दर्ज थे और एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Read more : Kasganj में बड़ा हादसा.. गंगा स्नान के दौरान छह लोग डूबे, दो अभी भी लापताRead more :

वारदात की फिराक में था सोनू

पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू सोनौली गांव के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान सोनू बिना नंबर की बाइक से निकलता दिखा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली सोनू के सीने में लगी।

Read more : UP Weather Alert: यूपी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं का कहर! जानें किस-किस जिले में अलर्ट जारी

45 मिनट चला एनकाउंटर

यह मुठभेड़ करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान बदमाश ने 12 राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस की तरफ से 8 राउंड फायरिंग की गई। मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, जिससे वे सुरक्षित रहे। घायल सोनू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर लाया गया, जहां से उसे बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read more : UP Politics: अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के विवाद पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, सपा प्रमुख को दी कड़ी नसीहत

हालिया वारदात से मिला सुराग

24 अप्रैल की रात डिक्सिर पूरे तिलक धन्नीपुरवा में सोनू ने अपने साथियों के साथ एक घर पर धावा बोला था। लूट के दौरान जब गृहस्वामी शिवदीन ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तो सोनू ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसी मामले के बाद से पुलिस सोनू की तलाश में थी।

Read more : UP के रामपुर से ISI एजेंट गिरफ्तार;तस्करी की आड़ में Pakistan पहुंचा रहा था खुफिया जानकारी, यूपी ATS ने किया अरेस्ट

2002 से अपराध की दुनिया में सक्रिय

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के अनुसार, सोनू उर्फ भुर्रे का नाम सबसे पहले 2002 में कटराबाजार व कर्नलगंज की लूट की जांच के दौरान सामने आया था। इसके बाद उसने अयोध्या, बहराइच, बस्ती सहित कई जिलों में लूट, हत्या व डकैती की वारदातों को अंजाम दिया। वह कई बार जेल गया लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आ जाता था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version