वाहन चालकों की खुशखबरी! चंडीगढ़ में लागू होगा हाई-टेक पार्किंग सिस्टम

Editor
By Editor

पंजाब 
चंडीगढ़ में पार्किंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में 250 से 500 रुपए की कीमत पर हर महीने पार्किंग पास मिलेगा। सभी पेड पार्किंग अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत होंगी। अब एक समान पार्किंग सिस्टम लागू होगा। 

बताया जा रहा है कि, नगर निगम ‘डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेट’ मॉडल के तहत NHAI के साथ एमओयू पर सिग्नेचर करने जा रहा है। लोगों से राय लेने के बाद प्रशासन ने ‘वन सिटी-वन पास’ योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत करीब 90 पेड पार्किंग में एक ही पास से वाहन खड़ा किया जा सकेगा। कार के लिए पास की कीमत 500 रुपये प्रति माह और दोपहिया के लिए 250 रुपये रखी गई है। फिलहाल शहर की 89 में से 73 पार्किंग से ही फीस ली जा रही है, जबकि कर्मचारी न होने के कारण कुछ पार्किंग अभी मुफ्त चल रही हैं। 

नेशनल हाईवे पर NHAI द्वारा 3000 रुपये में 200 एंट्री वाला वार्षिक टोल पास जारी करने की देशभर में काफी चर्चा रही थी। इसी व्यवस्था से प्रेरित होकर नगर निगम ने भी शहर के लिए वार्षिक पार्किंग पास तैयार करने की पहल शुरू की। शुरू में निगम ने 6000 रुपये का सालाना पास प्रस्तावित किया था, लेकिन यूटी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे ज्यादा बताते हुए इसमें संशोधन का सुझाव दिया। इसके बाद निगम और NHAI के बीच बातचीत बढ़ी और अब इस मॉडल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है।

स्मार्ट पार्किंग पर निर्णय बाद में
निगम अधिकारियों का कहना है कि यदि बड़ा हिस्सा लोग सालाना पास खरीद लेंगे तो पार्किंग शुल्क बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी वजह से फिलहाल पार्किंग के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) को सदन की बैठक में नहीं रखा जाएगा। आरएफपी में प्रति घंटा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल था, जबकि वर्तमान व्यवस्था के तहत कार पार्किंग का पूरे दिन का शुल्क 14 रुपये और दोपहिया के लिए 7 रुपये ही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version