Google Gemini 2.5 Pro: AI की दुनिया में हलचल! Google ने पेश किया नया Gemini 2.5 Pro…

Neha Mishra
Google Gemini 2.5 Pro
Google Gemini 2.5 Pro

Google Gemini 2.5 Pro: Google हमेशा से ही अपने सर्च सर्विस के लिए नंबर 1 रहा है। और पर वक्त इन प्रयाशों में रहता है कि उसकी सर्च सुविधा पहले से काफी बेहतर बन पाएं। इसी के चलते इन दिनों google ने official intelligence पर आधारित कई अन्य सुविधाएं घोषित की है। इसी कुछ खास फीचर्स जैसे की Gemini 2.5 Pro और Deep Search जैसी तकनीकें शामिल हैं।

आपको बता दें कि, अन्य देशों जैसे की अमेरिका में AI Pro और Ultra प्लान यूज़र्स Google सर्च के AI मोड में Gemini 2.5 Pro का चयन किया जा सकता है। इन नए मॉडलों का इस्तेमाल अक्सर गणितीय सवालों, लॉजिकल विश्लेषण और कोडिंग को सॉल्व करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही ये लिंक भी देता है। बता दें कि, Gemini 2.5 Pro का इस्तेमाल रिसर्च के लिए बेहतर माना जाता है।

Read more: Airtel यूजर्स को दे रहा तोहफा.. Perplexity Pro का 17,000 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन अब फ्री

Google में एक नई सुविधा की नई सुविधा की शुरुआत Deep Search की सहायता से की गई है जिसमें Gemini 2.5 Pro की सहायता से अनेक विषयों पर जांच परखकर रिपोर्ट की तैयारी की जाती है। जिससे की यूजर्स को इससे बेहतर जानकारी मिलती है। बता दें कि ये फीचर अभी google पर “Labs Program” में टेस्टिंग के रूप स्थित है, सिर्फ अमेरिका में उन्हीं के लिए उपयोग में लाया गया है जिन्होंने AI मोड ऑन किया है।

Read more: Tesla India Launch:टेस्ला ने भारत में रखा कदम.. मुंबई बीकेसी में पहला शोरूम लॉन्च, कीमत भी आई सामने

भारत में AI Pro प्लान मिलेगा मुफ्त…

आपको बता दें कि, एक और बड़ी घोषणा ये की गई है कि अब से google हमारे देश में कॉलेज स्टूडेंट्स को AI Pro प्लान एक साल तक बिल्कुल free देने की बात कर रहा है। बता दें कि साल भर में इसकी कीमत करीब 19,500 रुपये होती है जो कि अब free में मिलने की बात कर रहा है। Gemini 2.5 Pro, Veo 3, Deep Research, NotebookLM और 2TB स्टोरेज जैसी सुविधाएं इस सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत आएंगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version