Google Meta ED Notice: गूगल और मेटा टेक क्षेत्र की जानी-मानी कंपनियां है जो कि टेक इन दिनों मुश्किल में पड़ गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सट्टेबाजी एप्लिकेशन जुड़े मामले को लेकर गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है। रिपोर्टस की मानें तो ईडी ने कहा है कि दोनों कंपनियों को दिल्ली के मुख्यालय में 21 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा गया है।
Read more: Google Gemini 2.5 Pro: AI की दुनिया में हलचल! Google ने पेश किया नया Gemini 2.5 Pro…
जानें गूगल-मेटा से जुड़ा पूरा मामला…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टेक दिग्गज Google और Meta (Facebook, Instagram) पर शिकंजा कसते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने सट्टेबाजी और अवैध ट्रेडिंग ऐप्स को विज्ञापन के ज़रिए प्रमोट किया, जिससे उनकी पहुंच आम यूज़र्स तक आसान हुई।
पीएमएलए के उल्लंघन की जांच

ईडी यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं Google और Meta द्वारा प्रचारित इन ऐप्स की वजह से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का उल्लंघन तो नहीं हुआ। एजेंसी यह भी देख रही है कि इन कंपनियों की भूमिका केवल विज्ञापन तक सीमित थी या इससे आगे बढ़कर कोई वित्तीय लेन-देन या लाभ भी जुड़ा था।
डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाज़ी केस में कनेक्शन
यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में ED ने मुंबई में छापेमारी कर 3.3 करोड़ रुपये कैश, महंगी घड़ियां, विदेशी मुद्रा और लग्ज़री गाड़ियां जब्त की थीं। यह रेड डब्बा ट्रेडिंग और सट्टेबाज़ी प्लेटफॉर्म्स पर की गई थी।
Read more: Google Pixel 10 Series: गूगल का बड़ा धमाका 20 अगस्त को तय – आखिर क्या है Pixel 10 में ऐसा खास?
किन ऐप्स पर है शक
- VMoney
- Standard Trades Ltd
- VM Trading
- I Bull Capital Ltd
- 11Starss
- LotusBook
- GameBetLeague