Google Pixel 10 Series: गूगल ने अपने वार्षिक Made by Google 2025 इवेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह इवेंट इस बार 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह रात 10:30 बजे (प्रशांत समयानुसार सुबह 10 बजे) से शुरू होगा। कंपनी इस बड़े टेक इवेंट का सीधा प्रसारण अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी, जिससे दुनियाभर के टेक फैंस इसे लाइव देख सकेंगे।
Read more:iPhone: आईफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो ये महीना लाएगा आपके लिए ऑफर ही ऑफर…
ऑफलाइन लॉन्च, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीमिंग
Google द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट के अनुसार यह इवेंट 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे ET (भारत में रात 10:30 बजे) से शुरू होगा। यह इवेंट ऑफलाइन होगा, लेकिन दर्शक इसे Google की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं।
Pixel 10 Series की होगी धमाकेदार एंट्री
आऐपको बता दे कि, इस बार इवेंट की सबसे बड़ी झलक Pixel 10 Series होगी। Google इस सीरीज़ में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को पेश करने जा रहा है। हालांकि इस बार डिज़ाइन में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने डिवाइस की परफॉर्मेंस और इंटरनल हार्डवेयर को पहले से बेहतर बनाने पर जोर दिया है।
TSMC का बना Tensor G5 चिपसेट देगा नई पावर
बताते चले कि, Pixel 10 सीरीज में इस बार नया Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे अब Samsung के बजाय TSMC ने तैयार किया है। इससे फोन की पावर एफिशिएंसी और हीट मैनेजमेंट में काफी सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही, सभी नए डिवाइस Android 16 पर आधारित होंगे, जिसमें Material 3 Expressive डिज़ाइन और जनरेटिव AI फीचर्स को खासतौर पर जोड़ा गया है।
Pixel Watch 4 होगी ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश
Google इस बार अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को भी पेश कर सकता है। यह वॉच दो अलग-अलग साइज वेरिएंट में आएगी और पहले से ज्यादा कंफर्टेबल डिजाइन, बेहतर बैटरी बैकअप, और एडवांस फिटनेस व हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह यूजर्स की हेल्थ मॉनिटरिंग को नए स्तर पर ले जाएगी।
Pixel Buds 2a भी होंगे लॉन्च
Google अपने बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए नए Pixel Buds 2a भी लॉन्च करने जा रहा है। ये ईयरबड्स बेहतर ऑडियो क्वालिटी, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन, और मजबूत कनेक्टिविटी जैसी खूबियों से लैस होंगे। यह प्रोडक्ट खासकर उन यूजर्स के लिए होगा जो कम कीमत में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं। Made by Google 2025 इवेंट कई बड़े लॉन्च का गवाह बनने वाला है। Pixel 10 सीरीज, स्मार्टवॉच, और AI आधारित नए डिवाइसेज के साथ गूगल तकनीक की नई दिशा तय करने की तैयारी में है। टेक दुनिया की निगाहें 20 अगस्त को होने वाले इस मेगा इवेंट पर टिकी हुई हैं।
Read more:Tesla India Launch:टेस्ला ने भारत में रखा कदम.. मुंबई बीकेसी में पहला शोरूम लॉन्च, कीमत भी आई सामने