UP News: उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की भव्य अगवानी में कोई खामी न रहे,इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का भ्रमण-निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगी।
CM योगी ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक राष्ट्रपति के रूट का भी जायजा लिया।30 जून और एक जुलाई को राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तैयारियों पर नजर बनाए रखी।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून को एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी।जबकि अगले दिन एक जुलाई को वह भटहट के पिपरी में बने राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और सोनबरसा बालापार में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण और गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी।
गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का करेंगी लोकार्पण
आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगी।अब तक दिख रही तैयारियों के अनुसार गोरखपुर में राष्ट्रपति का सभी कार्यक्रम स्थलों पर सड़क मार्ग से जाएंगी।शुक्रवार को आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक की यात्रा की।इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रपति के रूट का निरीक्षण-परीक्षण करना था।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज,स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा, करीमनगर चौराहा, झुंगिया मोड़,मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए आयुष विश्वविद्यालय आए।यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।सीएम योगी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि,राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।आयुष विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कुलपति,कई जनप्रतिनिधि,प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सीएम ने भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह आयुष विश्वविद्यालय जाने से पूर्व गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने कहा कि,सभी लोग पूरी जिम्मेदारी से राष्ट्रपति के कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुट जाएं।बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं
एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Read More: Etawah News: दांदरपुर हिंसा के बाद सुरक्षा कड़ी, गांव में डिप्टी एसपी से लेकर पीएसी तक तैनात