Gorakhpur News: भारत गौरव विशेष ट्रेन कराएगी ज्योर्तिलिंग का दर्शन ,जानें क्या हैं विशेष ऑफर

Sharad Chaurasia
Highlights
  • भारत गौरव विशेष ट्रेन

IRCTC Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (irctc) गोरखपुर के रेलवे स्टेशन से गौरव पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 17 नवंबर से 26 नवंबर के बीच इस ट्रेन के श्रघ्दालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराया जाएगा। जिसके लिए सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। चलिए बताते है क्या हैं विशेष ऑफर ।

7 ज्योतिर्लिंग दर्शन का संचालन

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस यात्रा में आपओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएगें। ऐसा बताया जा रहा हैं कि ट्रेन में कुल मिलाकर 767 बर्थ होंगे। जिसमें से 2 nd ऐसी में 49 और 3rd ऐसी में कुल 70 सीटें उपल्बध है, और बाकी शेष 648 सीटें स्लीपर क्लास की है।

चलने वाली 10 से 9 दिन की यात्रा गोरखपुर स्टेशन से शुरू होगी। इसके अलावा मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एवं ललितपुर स्टेशन से यह ट्रेन गुजरेगी। साथ ही श्रद्धालु यात्रियों को नाश्ता एवं दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन के अलावा स्टेशन से धार्मिक स्थल तक एसी व नान एसी बसों से भ्रमण भी कराया जाएगा।

Read More: Jharkhand में व्यवसायी को बम से उड़ाने की धमकी, 25 लाख की मांगी रंगदारी

इकोनामी श्रेणी

(स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18,950 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। अगर बच्चे (5-11 वर्ष) हैं तो उनके लिए 17,850 रुपये प्रति बच्चा किराया होगा।

स्टैंडर्ड श्रेणी

(थर्ड एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31,800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 30,500 रुपये होगा।

Raed More: अग्निवीर अमृतपाल सिंह के मृत्यु बाद पिता ने उठाया सवाल..

कम्फर्ट श्रेणी

(सेकेंड एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,200 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) पैकेज का मूल्य 40,650 रुपये है।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version