गोरखपुर को मिली करोड़ों की सौगात, CM योगी ने केंद्र और राज्य सरकार के गिनाए काम

Aanchal Singh

CM Gorakhpur Visit: सीएम योगी ने गोरखपुर पहुंच कर करोड़ो की सौगात दी हैं। सीएम योगी ने 175 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी केंद्र सरकार के कामकाज गिनाए। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलो पर निशाना भी साधा। उन्होंने गोरखपुर के विकास के बारें में भी बात कही।

read more: Israel-Hamas की जंग के बीच लौटी शांति, हमास ने बंधको को किया रिहा

सीएम योगी ने कहा

आपको बता दे कि गोरखपुर में सीएम योगी करोड़ो की सौगात देने के बाद कहा कि विगत साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों के जीवन यापन में सुधार हुआ हैं। 10 साल पहले गोरखपुर आने में लोग डरते थे। वे सोचते थे कुछ हो न जाए, लेकिन अब गोरखपुर में लोगों को हर सुविधा मिल रही है और विकास की गंगा बह रही है।

गोरखपुर के विकास कार्यों को गिनाया

सीएम योगी ने गरीब परिवार के बारें में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए, जिनके पास सिर ढकने की जगह नहीं होती थी, उन्हें उपलब्ध कराए गए आवासों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है। प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा मिली, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया है।

यहां फिल्मों की शूटिंग होती

सीएम ने गोरखपुर के विकास कार्यों की बात करते हुए कहा कि आज यहां फिल्मों की शूटिंग होती है। गोरखपुर में एम्स अपनी सेवा दे रहा है। खाद कारखाना फिर से चल रहा है। पिपराइच में चीनी मिल शुरू हो चुकी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज बेहतरीन हो चुका है। गोरखपुर में चिड़ियाघर खुल चुका है। यहां सड़कों की बेहतरीन कनेक्टिविटी से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है।

CM Yogi Adityanath का Ayodhya दौरा, Hot Cooked Meal योजना का सीएम करेंगे शुभारंभ | Prime Tv
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version