Government Exams: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के साथ-साथ संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2025 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर साझा की है, जहां उम्मीदवार पूरा शेड्यूल विस्तार से देख सकते हैं।
Read More:CID Recruitment 2025:12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, CID ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
IES/ISS परीक्षा 2025 का शेड्यूल
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPSC IES/ISS परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 22 जून 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।
- 20 जून को सुबह की शिफ्ट में जनरल इंग्लिश की परीक्षा और दोपहर की शिफ्ट में जनरल स्टडीज की परीक्षा होगी।
- 21 जून को सुबह जनरल इकोनॉमिक्स-1 और स्टैटिस्टिक्स-1 की परीक्षा आयोजित होगी, वहीं दोपहर में जनरल इकोनॉमिक्स-2 और स्टैटिस्टिक्स-2 की परीक्षा होगी।
- 22 जून को सुबह स्टैटिस्टिक्स-3 और दोपहर में इंडियन इकोनॉमिक्स एवं स्टैटिस्टिक्स-4 की परीक्षाएं होंगी।
CMS परीक्षा 2025 का शेड्यूल
वहीं, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी जिसमें जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी जिसमें सर्जरी, गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्स्ट्रैटिक्स, और प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
Read More:NEET UG 2025 एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा.. इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
महत्वपूर्ण निर्देश
यूपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक परीक्षा सत्र के लिए कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या देर से पहुंचने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
