‘सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही’पीएम मोदी का TMC पर वार

Aanchal Singh

PM Modi In Bengal: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले पर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ ली है. राजनीतिक गलियारों में सत्ता पक्ष लगातार राज्य की ममता सरकार को घेरने का काम कर रहे है. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के दौरे पर है, बुधवार को पीएम मोदी बंगाल के बारासात पहुंचे,इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Read More: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार

पीएम मोदी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा

बंगाल के बारासात पहुंचे पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो हुआ. उससे देश शर्मसार हुआ है. लेकिन इसके बाद भी टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने आगे कहा,’विपक्ष वाले जानना चाहते हैं कि कहां है मेरा परिवार. इन घोर परिवारवादियों को जरा यहां आकर नजर डालना चाहिए. यही तो है मोदी का परिवार. मोदी का हर पल इसी परिवार और देश की मातृशक्ति के लिए समर्पित है. जब मोदी को कोई भी कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें रक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं. आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है. आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रहे हैं मैं हूं मोदी का परिवार.’

कोलकाता शहर को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

इसी कड़ी में आगे पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता तो वो शहर है,जिसकी मेट्रो को देखकर कितनी ही पीढ़ियां बड़ी हुई हैं. जब यहां मेट्रो की शुरुआत हुई, शुरुआती 40 साल में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किलोमीटर का कॉरिडोर बना था. जबकि, बीजेपी सरकार के बीते 10 सालों में कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर विस्तार हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा,’कुछ लोगों को लगता होगा कि किसी राजनेता ने मुझे गाली दी और मैं सबको मेरा परिवार कह रहा हूं, लेकिन मैं सच्चाई बताता हूं.

मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर एक झोला लेकर चल पड़ा था. देश के कौने-कौने में भटक रहा था कुछ खोज रहा था. मेरे जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था. लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि कोई ना कोई परिवार मुझे पूछ लेता था कि भाई-बेटे कुछ खाना खाया है कि नहीं खाया है. साल भर में कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा. जेब में एक पैसा नहीं रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा और इसलिए मैं कहता हूं, यही मेरा परिवार है. 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. जब मेरी कोई पहचान नहीं थी.’

Read More: DMK सांसद ए.राजा के विवादित बयान पर BJP नेताओं का पलटवार,इंडी गठबंधन को जमकर घेरा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version