Samsung के इन स्मार्टफोन को लेकर सरकार ने दी चेतावनी…

Shankhdhar Shivi

सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को एक वॉर्निंग दी है । बता दे कि 13 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में जानकारी दी है।

टेक्नोलॉजी: CERT की तरफ से सैमसंग मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है। सीईआरटी ने सैमसंग मोबाइल में कमजोरी के बारे चेतावनी दी है।13 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में जानकारी दी है। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर पर्सनल डिटेल को चुरा रहा है। वही बता दे कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) की सिक्योरिटी एडवाइस में लाखों सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के फोन की खामियों का जिक्र किया गया है। इन स्मार्टफोन में नए और पुराने दोनों तरह के फोन शामिल हैं।

सैमसंग स्मार्टफोन में पाई गई सिक्योरिटी बग…

CERT-In की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलने वाले सैमसंग स्मार्टफोन कई सुरक्षा खामियों की चपेट में हैं। ये प्रॉब्लम KnoxCustomManagerService में एक्सेस कंट्रोल बग के कारण मौजूद हैं, जो सैमसंग फोन में सिक्योरिटी लेयर के रूप में काम करता है।

अगर नहीं करेंगे अपडेट तो ये होगा नुकसान…

  • फोन का सिक्रेट कोड चोरी हो सकता है।
  • फोन का लाउड कमांड हैक हो सकता है।
  • प्राइवेर एआर इमोजी फाइलों में सेंधमारी हो सकती है।
  • लॉक तोड़ा जा सकता है।
  • फोन के प्राइवेट फाइल सार्वजनिक हो सकते हैं।
  • फोन से मनचाहा कोड हासिल किया जा सकता है।
  • फोन को पूरी तरह से हैक किया जा सकता है।

सरकार ने क्यों जारी की ये चेतावनी?

सैमसंग मोबाइल की सीरीज में सुरक्षा संबंधी कई खामियां पाई गई हैं। Cert-in की जारी चेतावनी के मुताबिक अटैकर्स बहुत आसानी से सैमसंग मोबाइल के संवेदनशील डाटा हैक कर सकते हैं। 13 दिसंबर को जारी हुई Cert-in की एडवाइजरी में बताया गया है कि अटैकर्स चाहे तो आपके सिम का पिन भी उड़ा सकते हैं। वह चाहे तो आपके मोबाइल के स्टोरेज में उपलब्ध सारी जानकारियां हासिल कर सकता है। इससे आपका बैंक अकाउंट और दूसरी सोशल मीडिया प्रोफाइल की सुरक्षा की चुनौती भी बढ़ सकती है।

Read more: Audi ने मुंबई में शुरू किया ‘अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन…

कैसे अपने फोन को बचाएं…

सैमसंग गैलेक्सी फोन के यूजर्स अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) और फर्मवेयर को तुरंत अपडेट करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सैमसंग मॉडल हैकिंग से जूझ सकते हैं। सिस्टम अपडेट न करने की वजह से डेटा चोरी हो सकता है। सैमसंग ने इन खतरों से बचने के लिए ही अपडेट करने का सुझाव दिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version