Govinda On Sunita Ahuja: बीवी सुनीता संग तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी…किया बड़ा खुलासा

गोविंदा ने हाल ही में एक शो में अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की और बताया कि उनकी पत्नी बहुत मासूम और बच्ची जैसी हैं।

Nivedita Kasaudhan
Govinda
Govinda

Govinda On Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें कुछ समय पहले खूब चर्चा में रहीं। साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि 38 साल साथ रहने के बाद यह जोड़ा अलग होने के कगार पर है। लेकिन अब गोविंदा ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो ‘टू मच’ में खुलकर इन खबरों का जवाब दिया और अपनी शादी को लेकर साफ बयान दिया।

Read more: Hema Malini Birthday: जब धर्मेंद्र ने रुकवाई हेमा-जितेंद्र की शादी – जानें पूरा किस्सा!

सुनीता के बारे में गोविंदा की भावुक बातें

Govinda
Govinda

गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के लिए बेहद प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि सुनीता उनके घर की जान हैं और उनके बच्चों के लिए भी वह एक बच्ची जैसी हैं। गोविंदा ने कहा, “वह खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे उसे ऐसे संभालते हैं जैसे वह एक बच्ची हो। सुनीता जैसी है, वैसी ही हमारे घर को संभाल पाई। वह बहुत ईमानदार है। उसकी बातें हमेशा सही होती हैं, लेकिन कभी-कभी वह ऐसी बातें भी कह देती है जो नहीं कहनी चाहिए।” गोविंदा ने पुरुषों और महिलाओं के बीच के रिश्ते पर भी अपनी सोच साझा की। उनका मानना है, “पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।”

गलतियों को लेकर खुलासा, माफी भी दी

जब उनसे पूछा गया कि क्या सुनीता उनकी गलतियों को लेकर कई बार नाराज होती हैं, तो गोविंदा ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, “उसने भी बहुत सारी गलतियां की हैं। मैंने उसे और उसके पूरे परिवार को कई बार माफ किया है।”

गोविंदा ने लंबे रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव की बात करते हुए कहा कि अक्सर लोग अपनी पत्नियों पर ज्यादा निर्भर हो जाते हैं, खासकर जब मां साथ नहीं होती। “जैसे-जैसे वक्त बीतता है, आपकी पत्नी मां की तरह डांटती और समझाती है, जिसे हम महसूस तो करते हैं पर ज्यादा सोचते नहीं।”

तलाक की अफवाहों का किया खंडन

कुछ समय पहले सुनीता के तलाक की अर्जी दायर करने की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों ने गणेश चतुर्थी जैसे शुभ अवसर पर साथ आकर इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया। सुनीता ने साफ कहा था, “गोविंदा हमेशा मेरे पति रहेंगे और कोई भी हमारे रिश्ते को नहीं तोड़ सकता।”

गोविंदा- सुनीता की लव स्टोरी

Govinda
Govinda

गोविंदा और सुनीता की शादी की कहानी दशकों पुरानी है। दोनों ने काफी समय पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन अपनी शादी की खबर 1989 में अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म तक छुपाए रखी। इसके बाद 1997 में उनके बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ। टीना आहूजा पहले ही बॉलीवुड में अपना करियर बना चुकी हैं, जबकि यशवर्धन साई राजेश की एक अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Read more: SSKTK BO Day 14: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रफ्तार थमी, 14 दिनों में बजट वसूलना मुश्किल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version