Govinda Health Update: बॉलीवुड इन दिनों गमगीन माहौल से गुजर रहा है। बीते दो महीनों में फिल्म इंडस्ट्री ने करीब 12 हस्तियों को खो दिया है। अक्टूबर के महीने में दीपावली के दिन अभिनेता असरानी के निधन की खबर से सभी स्तब्ध रह गए थे। इसके कुछ ही समय बाद पंकज धीर के निधन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों ने पूरे फिल्म जगत को हिला कर रख दिया। हालांकि, धर्मेंद्र अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आए हैं।
Govinda Hospitalised: गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी
12 नवंबर की सुबह एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई जब पता चला कि मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा देर रात घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई।
रात को अस्पताल में भर्ती करवाए गए गोविंदा
सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा को बुधवार देर रात मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनके करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही गोविंदा कमजोरी और बेचैनी महसूस कर रहे थे। शाम को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वे कुछ सेकंड के लिए बेहोश हो गए। उनके फैमिली डॉक्टर ने फोन पर दवा लेने की सलाह दी। गोविंदा ने रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच दवा ली और आराम करने अपने कमरे में चले गए।
Dharmendra Health Update: डिस्चार्ज के बाद मिलने पहुंचे गुड्डू धनोआ ने ही-मैन का दिया हेल्थ अपडेट…
मध्यरात्रि में दोबारा हुई तबीयत खराब
ललित ने आगे बताया कि रात करीब 12 बजे गोविंदा को दोबारा बेचैनी, कमजोरी और घुटन महसूस होने लगी। तब उन्होंने तुरंत ललित को घर बुलाया। ललित रात 12:15 बजे उनके घर पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचते ही गोविंदा को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। वहां उनकी कई जांचें की गईं और फिर उन्हें भर्ती रखने का निर्णय लिया गया। डॉक्टरों ने रात करीब 1 बजे उन्हें एडमिट कर लिया।
गोविंदा की तबीयत में सुधार, रिपोर्ट्स का इंतजार
ललित ने ताज़ा अपडेट देते हुए बताया कि अब गोविंदा की हालत में सुधार है और उन्हें इमरजेंसी से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “कई टेस्ट हो चुके हैं और अब सभी रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल गोविंदा आराम कर रहे हैं।”
ललित ने यह भी बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है, क्योंकि रिपोर्ट्स आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय होगी। सुबह जब ललित ने गोविंदा से बात की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
फैंस ने जताई राहत की सांस
गोविंदा की हालत में सुधार की खबर सुनते ही उनके फैंस और चाहने वालों ने राहत की सांस ली। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।बॉलीवुड के इस कठिन दौर में गोविंदा के स्वस्थ होने की खबर सभी के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है।
