Govinda Health Update: गोविंदा को मिली अस्पताल से छुट्टी, फैंस को दिया खास मैसेज

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे होने और सिरदर्द की शिकायत के बाद उन्हें देर रात इमरजेंसी में ले जाया गया। अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। गोविंदा ने कहा, "मैं बिल्कुल ठीक हूं।"

Aanchal Singh
Govinda Health Update
गोविंदा की सेहत पर बड़ा अपडेट

Govinda Health Update: बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ यानी अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं, जिससे उनके प्रशंसक काफी चिंतित थे। बीती रात गोविंदा मुंबई स्थित अपने घर पर थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके तुरंत बाद, उन्हें जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में बेचैनी छा गई थी। गोविंदा के मैनेजर शशि सिंहा ने बताया कि अभिनेता को तेज सिरदर्द, सिर में भारीपन और चक्कर आ रहे थे। उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की भी सलाह दी गई है।

Govinda Health Update: अस्पताल में भर्ती गोविंदा, फैमिली डॉक्टर की दवा के बाद हालत बिगड़ी

गोविंदा ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे होने के कारण हुए भर्ती

गोविंदा को दोपहर करीब एक बजे अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) मिल गई। उनके डॉक्टर दीपक नामजोशी ने जानकारी दी कि गोविंदा को असहज महसूस होने और ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे होने के कारण भर्ती किया गया था। हालांकि, सभी मेडिकल टेस्ट और रिपोर्ट सामान्य पाई गईं। डॉक्टर ने उन्हें दो दिन बेड रेस्ट की सलाह दी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर से फैंस को बड़ी राहत मिली है।

गोविंदा ने कहा “मैं बिल्कुल ठीक हूं”

अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंदा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपना पहला स्टेटमेंट दिया। उन्होंने बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं और अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं। गोविंदा ने अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके लिए दुआएं की।

Govinda Hospitalised: गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

गोविंदा ने धर्मेंद्र से की थी मुलाकात

अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले, गोविंदा धर्मेंद्र का हालचाल जानने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। उस दौरान सामने आई तस्वीरों में वह पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और अपनी गाड़ी भी खुद चला रहे थे। हालांकि, देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। गोविंदा के दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि दिन में ही गोविंदा कमजोरी महसूस कर रहे थे और कुछ देर के लिए बेहोश से हो गए थे, जिसके बाद फैमिली डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने दवा ली थी। लेकिन रात में कमरे में जाने के बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ। ललित ने तुरंत गोविंदा के घर पहुँचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Govinda On Sunita Ahuja: बीवी सुनीता संग तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी…किया बड़ा खुलासा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version