Great Khali Land Dispute: द ग्रेट खली की मुश्किलें बढ़ीं, तहसीलदार ने दिया सख्त बयान, जमी विवाद पर एक्शन की तैयारी

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने खुलासा किया कि ग्रेट खली ने जमीन नंबर 8 खरीदी थी, लेकिन फिलहाल वह जमीन नंबर 6 पर कब्जा किए हुए हैं।

Nivedita Kasaudhan
Great Khali Land Dispute
द ग्रेट खली की मुश्किलें बढ़ीं

Great Khali Land Dispute: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पिछले कई दिनों से चल रहा जमीन विवाद अब नए मोड़ ले चुका है। मशहूर रेसलर और अभिनेता ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप राणा ने तहसीलदार और राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सबूतों और दस्तावेजों के साथ पूरा मामला सार्वनिक कर दिया। उन्होंने बताया कि खली के सभी आरोप झूठे और भ्रामक हैं और कानून सबके लिए बराबर है।

Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के लिए सनी और बॉबी का स्पेशल गिफ्ट, 90वें जन्मदिन पर फैंस को भी मिलेगा बड़ा सरप्राइज!

जमीन नंबर 8 खरीदी, कब्जा नंबर 6 पर

Great Khali Land Dispute
द ग्रेट खली की मुश्किलें बढ़ीं

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि खली ने बटामंडी के पास जमीन नंबर 8 खरीदी थी। मगर वर्तमान में वह जमीन नंबर 6 पर कब्जा किए बैठै हैं। उन्होंने आगे बताया कि विभाग ने कई बार डिमार्केशन के लिए खुली को बुलाया, मगर वो एक बार भी उपस्थित नहीं हुए। इस कारण विवाद और बढ़ गया।

दस्तावेजों की कमी पर सवाल

तहसीलदार ने आगे बताया कि पिछले 50 दिनों में खली की ओर से कोई भी वैध दस्तावेज विभाग को नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर जमीन आपकी है तो सबूत पेश कीजिए। केवल आरोप लगाने से मामला साबित नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि सेलिब्रिटी होना किसी को कानून से ऊपर नहीं बनाता। विभाग लगातार समय देता रहा, लेकिन खली की ओर से केवल आरोप लगाए गए, प्रमाण नहीं दिए गए।

कानून सबके लिए बराबर

प्रेस वार्ता में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह ईमानदारी से काम कर रहे हैं और किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह आम नागरिक हो या ग्रेट खली जैसा कोई सेलिब्रिटी।

विवाद का नया मोड़

तहसीलदार के इस बयान के बाद विवाद और गर्माने की संभावना है। एक तरफ खली जमीन को अपना बता रहे हैं, वहीं विभाग का कहना है कि कब्जा गलत जगह पर है। अब कार्रवाई आगे कैसे बढ़ती है, यह आने वाले दिनों में तय होगा।

Dhurandhar BO Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का राज, ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version