Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-63 स्थित नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई मजदूर दबे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। स्थानीय लोग भी मजदूरों को निकालने में मदद कर रहे हैं।
Delhi Blast: अल-फलाह चेयरमैन 13 दिन की कस्टडी पर, करोड़ो के घोटाले का खुलासा!
रेस्क्यू अभियान की शुरुआत

इमारत गिरने के समय वहां दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में कई मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। अब तक चार मजदूरों को गंभीर हालत में जिंदा बाहर निकाला गया है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SDRF की टीम बुलाई गई
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभी भी लगभग 15–20 मजदूर मलबे में फंसे हो सकते हैं। बचाव कार्य को तेज करने के लिए SDRF की टीम को भी बुलाया गया है। मौके पर बचाव दल लगातार मलबा हटाने का काम कर रहा है।
मलबा हटाने का काम जारी
घटनास्थल पर दो JCB मशीनें और एक पोकलेन मशीन लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था, तभी पूरी संरचना अचानक ध्वस्त हो गई। हादसे के समय करीब 25–30 मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
सुरक्षा और जांच
रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। साथ ही घटना के वास्तविक कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दबे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
Delhi Blast केस में ED की बड़ी कार्रवाई, Al Falah University अध्यक्ष गिरफ्तार

