GSEB 10th SSC result: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) द्वारा आज यानी 8 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच आप कर सकेंगे. अपने बोर्ड रोल नंबर की मदद से आप जीएसईबी गुजरात बोर्ड के रिजल्ट की जांच कर सके हैं।
ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल मानी जाएगी। GSEB बोर्ड कक्षा 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट, छात्र कुछ दिन बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाकर ले सकते हैं. मार्कशीट की मूल प्रतियां बोर्ड द्वारा स्कूलों को दी जाएंगी.
Read more: CG Board Result 2025:छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी … ऐसे करें चेक
कब हुई थी ये परीक्षा
इस साल यानी 2025 में जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा राज्यभर के बहुत से परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक…
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – gseb.org पर जाएं.
- वहां पर गुजरात Gujarat GSEB Board Class 10th SSC 2025 का लिंक दिखाई देगा, उस पर आप उस पर क्लिक करें
- दिए गए स्थान पर आवश्यक विवरण, जैसे रोल नंबर, डालें.
- आपको अपना परिणाम दिखाई देगा.
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को सहेजें और इसे डाउनलोड करें.
कितने प्रतिशत पास
गुजरात बोर्ड द्वारा आज सुबह ही 8 बजे जीएसईबी एसएससी कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गए हैं. आपको बता दें कि इस साल 83.08% छात्र और छात्राएं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।
Read more: CG Board Exam Result:छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? जाने देखें परिणाम
अंकों की श्रेणी: ग्रेड
91-100: A1
81 -90: A2
71 – 80: B1
61-70: B2
51 -60: C1
41 -50: C2
35-40: D
21-35: E1
00-20: E2

