GST Reforms: नई दिल्ली में आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि,भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क वाला देश बन गया है जहां दूर-दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी की सुविधा पहुंची है।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,देश की 5जी प्रगति ने विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है देश के 90 प्रतिशत हिस्सों में 5जी नेटवर्क पहुंच चुका है।
Read More: IND vs AUS ODI Series: विराट कोहली बना सकते हैं इतिहास,148 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की कगार पर
जीएसटी 2.O ने बढ़ाई त्योहार की रौनक-वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा,जीएसटी 2.0 सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा दिया है।इसी कारण त्योहारी सीजन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स,ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री हुई है।वह आज नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
नवरात्रि उत्सव में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज-अश्विनी वैष्णव
वित्त मंत्री ने कहा,जीएसटी दरों में कटौती का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है।इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,इस वर्ष नवरात्रि उत्सव में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में 25% की वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि,जीएसटी सुधारों के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हो रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग का सीधा लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग को मिल रहा है।
वाहनों की बिक्री में आया उछाल-पीयूष गोयल
जीएसटी बचत उत्सव पर,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,नवरात्रि के दौरान वाहनों की बिक्री में उछाल आया है और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।पीयूष गोयल ने कहा,मारुती सुज़ुकी की 1 लाख 65 हजार गाड़ियां नवरात्रि के 8 दिनों में बिकी हैं।नवरात्रि के दिनों में महिंद्रा की बिक्री 60% तक बढ़ी मुझे पूरा विश्वास है कि नवरात्रि के बाद से देश में जो वातावरण पैदा हुआ है,वह हर घर तक पहुंचा है।
देश में पैदा हुई स्वदेशी भावना-पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा,आज देश में स्वदेशी की भावना पैदा हुई है भारत में हर घर तक शौचालय,पानी और बिजली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक समावेशी विकास देखने को मिला है।ऐसे अस्थिर वैश्विक परिदृश्य के बीच देश की विकास दर इतनी मजबूत है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को भी देश की विकास दर के अपने पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.6 % करना पड़ा।
