GST Rate Cut:नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर को केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में भारी कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी। इस मौके को और खास बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए भविष्य में टैक्स में और कमी की संभावना जताई।पीएम मोदी ने कहा, “देश अब जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। ये सिर्फ शुरुआत है, हम यहीं नहीं रुकेंगे। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जाएगी, टैक्स का बोझ और कम होता जाएगा।”
Read more :Gold Rate Today: नवरात्रि के चौथे दिन दाम में गिरावट, जानें 25 सितंबर 2025 का लेटेस्ट रेट…
2014 से पहले टैक्स का था ‘जंजाल’, अब सिर्फ 5% जीएसटी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में टैक्स का ऐसा जाल था, जिससे ना कारोबार सुरक्षित था और ना ही आम परिवारों का बजट। उस समय एक हजार रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स देना पड़ता था।लेकिन 2017 में जब जीएसटी लागू हुआ, तो यही टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया। और अब 22 सितंबर के बाद वही शर्ट पर टैक्स और घटकर सिर्फ 35 रुपये रह गया है।

उन्होने बताया कि एक समय ऐसा था जब रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे टूथपेस्ट, तेल, शैंपू आदि पर 100 रुपये खर्च करने पर 31 रुपये टैक्स देना पड़ता था। 2017 में यह घटकर 18 रुपये हो गया और अब वही सामान सिर्फ 105 रुपये में मिल रहा है – यानि 131 रुपये के प्रोडक्ट पर अब केवल 105 में काम हो रहा है।अब सिर्फ 5-6 हजार टैक्स देना पड़ता है, पहले 25 हजार लगता थापीएम मोदी ने बताया कि अगर कोई परिवार साल भर में 1 लाख रुपये की खरीदारी करता था, तो 2014 से पहले उन्हें लगभग 25 हजार रुपये टैक्स देना पड़ता था।लेकिन नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी के बाद अब यही टैक्स घटकर सिर्फ 5-6 हजार रुपये रह गया है। क्योंकि ज़रूरी चीज़ों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लग रहा है।
Read more :Tata Investment Share: टाटा ग्रुप के इस शेयर ने मचाया धमाल, 2 दिन में 20% की छलांग
ट्रैक्टर से लेकर स्कूटर तक – हर चीज़ हुई सस्ती
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 2014 से पहले एक ट्रैक्टर खरीदने पर लगभग 70,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब यही ट्रैक्टर पर सिर्फ 30,000 रुपये टैक्स देना पड़ता है – यानि किसानों को 40,000 रुपये की सीधी बचत।इसी तरह, पहले एक थ्री व्हीलर पर 55,000 रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर 35,000 रुपये रह गया है। स्कूटर पर 8,000 रुपये, मोटरसाइकिल पर 9,000 रुपये और अन्य वाहनों पर भी जीएसटी में कटौती की वजह से गरीब और मिडिल क्लास को सीधी राहत मिली है।
Read more :Big Billion Days 2025: iPhone 16 Pro Max पर बंपर ऑफर, फ्लिपकार्ट सेल में करें इतने तक की बचत…
2025 तक जारी रहेगा जीएसटी रिफॉर्म का सिलसिला
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2017 में जीएसटी लाकर सरकार ने आर्थिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया। अब 2025 में और आगे जाकर, सरकार इस सुधार को नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीएसटी रिफॉर्म का यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा।
