GST Reform 2025 : देश में जीएसटी (GST) में कटौती के बाद कारों से लेकर दैनिक उपयोग के कई सामानों की कीमतों में गिरावट आई है। इस बदलाव के कारण बाजार में उत्साह का माहौल बन गया है। मंगलवार को बीजेपी के सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिनको भी इसका श्रेय लेना है, वे लें। कांग्रेस भी हमारी ही मांग करती है और उनकी मांगों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा करेंगे।
कारों की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि
संबित पात्रा ने बताया कि त्योहारों के सीजन में जीएसटी कटौती के चलते बाजार में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, “बीते दिन बीजेपी और NDA के मंत्री दुकानदारों से मिले और उन्होंने बड़ा फीडबैक दिया। मारुति ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और 25 हजार कारें डिलीवर कीं। हुंडई ने भी पिछले 5 सालों का अपना सबसे अच्छा बिक्री रिकॉर्ड बनाया।”पात्रा ने कहा कि बाइक की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ लगी है। जीएसटी में दवाइयों पर कर दर घटाकर 12% से 5% कर दी गई है, जिससे कैंसर, ब्लड प्रेशर, और डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाइयों की कीमतें कम हुई हैं। इससे मरीजों को आर्थिक राहत मिली है।
कपड़े, जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स पर छूट
संबित पात्रा ने बताया कि कपड़े, जूते, विंडो एसी, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी जैसे घरेलू उपकरणों की कीमतों में भी कमी आई है। बाजार में लोगों की खरीदारी बढ़ी है और सर्वे से पता चला है कि ग्राहक छूट से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, “यह क्रेडिट की लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता की खुशी की लड़ाई है। जनता खुश है, इसलिए नेता खुश है। कांग्रेस पार्टी की मांग भी हमसे ही होती है और प्रधानमंत्री मोदी जी इसे पूरा करेंगे।”
कारोबारियों ने भी जताई खुशी
जीएसटी कटौती के पहले दिन सोमवार को एयर कंडीशनर और टीवी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। खुदरा विक्रेताओं ने भारी छूट दी जिससे खरीदारी में तेजी आई। हायर इंडिया के चेयरमैन एन.एस. सतीश ने बताया, “शुरुआती बिक्री के रुझान बहुत उत्साहजनक हैं। हमारे डीलर ने पिछले किसी भी सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की है।” वहीं, ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा, “पूछताछ के आधार पर माहौल बहुत उत्साहजनक दिख रहा है।”
जीएसटी संरचना में बदलाव से बढ़ी खपत
जीएसटी परिषद ने चार स्लैब वाली कर संरचना की जगह अब केवल दो स्लैब – 5% और 18% – लागू की है, जिससे कई आवश्यक वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें कम हुई हैं। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है और इससे देश में खपत बढ़ रही है। जीएसटी कटौती के बाद बाजार में खरीदारी का रुझान बढ़ा है, जिससे उपभोक्ता आर्थिक राहत महसूस कर रहे हैं। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने इसे जनता की जीत बताया और कहा कि विपक्ष की मांग भी प्रधानमंत्री मोदी पूरी करेंगे। त्योहारों के मौसम में यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है।
Read More : New GST Rate: नई GST दरों से ट्रेन के किराए पर हुआ असर या नहीं? एक क्लिक में पढ़े डिटेल्स…
