GT vs LSG Pitch Report: IPL 2025: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम को होगा। गुजरात की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है, जबकि लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लखनऊ अब अपने सम्मान के लिए बचे मुकाबले जीतने की कोशिश करेगी।
Read More: PAK vs BAN: PCB ने बांग्लादेश के खिलाफ नई टीम का किया ऐलान, बाबर-शाहीन को किया बाहर
गुजरात टाइटंस का दबदबा जारी
आपको बता दे कि, गुजरात टाइटंस इस सीजन में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने 18 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके विपरीत, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 12 में से केवल 5 मुकाबले जीते हैं और उसका सफर लगभग समाप्त हो चुका है। हालांकि, टीम बचे हुए मैचों में जीत दर्ज कर सकारात्मक अंत करना चाहेगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसको मिलेगा फायदा ?
बताते चले कि, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार माना जाता है, लेकिन यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है। यहां लाल और काली मिट्टी वाली पिचें दोनों उपलब्ध हैं। लाल मिट्टी की पिच पर उछाल बेहतर रहता है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है, जबकि काली मिट्टी की पिच पर उछाल कम रहता है और स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। साथ ही, इस मैदान की बड़ी बाउंड्री स्पिनरों के पक्ष में काम कर सकती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 40 मुकाबले
अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 40 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टॉस जीतने वाली टीम ने 18 बार जीत हासिल की, जबकि टॉस हारने पर 22 बार जीत मिली है। इससे स्पष्ट है कि टॉस ज्यादा निर्णायक साबित नहीं होता। इस मैदान पर शुभमन गिल ने 129 रनों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है, जबकि पंजाब किंग्स ने 2025 में 243/5 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
हेड टू हेड में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
अगर गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। इनमें गुजरात ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ को केवल 2 मैचों में सफलता मिली है। ऐसे में आज का मुकाबला लखनऊ के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।
आईपीएल 2025 का यह मुकाबला भले ही प्लेऑफ की रेस में कोई फर्क न डाले, लेकिन लखनऊ के लिए यह सम्मान की लड़ाई है, वहीं गुजरात अपने शीर्ष स्थान को और पुख्ता करने की कोशिश करेगी। अहमदाबाद की पिच और दोनों टीमों की रणनीति इस मुकाबले को रोमांचक बना सकती है।
Read More: MI vs DC: वानखेड़े में आज होगी प्लेऑफ की जंग! बारिश रोकेगी खेल या किसी एक टीम की बदलेगी किस्मत ?

