GT vs LSG Playing 11: गुजरात प्लेऑफ में टॉप पर रहने की जद्दोजहद में… क्या लखनऊ करेगी धमाकेदार उलटफेर?

Aanchal Singh
gt vs lsg ipl 2025
gt vs lsg ipl 2025

GT vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के सामने अब केवल यह चुनौती बची है कि वे सीजन का अंत सम्मानजनक तरीके से करें। टीम को अपने बचे हुए दो मैचों में से अगला मुकाबला गुरुवार, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलना है।

Read More: GT vs LSG Pitch Report: शुभमन के शेरों से भिड़ेगी लखनऊ की हारी हुई सेना, जानिए अहमदाबाद की पिच का हाल

गुजरात टाइटंस की नजर टॉप पर बनी हुई

गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और फिलहाल 12 में से 9 जीत के साथ 18 अंकों पर पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम की कोशिश होगी कि वह लीग स्टेज में टॉप पर रहकर फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके सुरक्षित करे। ऐसे में लखनऊ को हल्के में लेना उनकी रणनीति का हिस्सा नहीं होगा।

LSG आजमाएगी नई बेंच स्ट्रेंथ?

चूंकि लखनऊ अब प्लेऑफ की रेस में नहीं है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वे उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिन्हें अभी तक इस सीजन खेलने का मौका नहीं मिला है। निकोलस पूरन फॉर्म में नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह आर्यन जुयाल को आजमाया जा सकता है।आयुष बडोनी और अब्दुल समद में से किसी एक को आराम देकर हिम्मत सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह राजवर्धन हंगरगेकर को मौका मिल सकता है।दिग्वेश राठी बैन के चलते बाहर हैं, तो उनकी जगह शाहबाज अहमद टीम में आ सकते हैं।

गुजरात अपने सेट प्लेइंग-11 में नहीं करेगा ज्यादा बदलाव

गुजरात की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उनके स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर पूरे टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं। हालांकि, बटलर प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए कुसल मेंडिस को विकल्प के रूप में पहले ही शामिल कर लिया गया है। लखनऊ के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में उतारा जा सकता है ताकि प्लेऑफ से पहले वह मैच फिट हो जाएं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, कुसल मेंडिस।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, शाहबाज नदीम, विल ओरौर्के।

Read More: IND vs ENG: IPL 2025 में धमाल मचाने वाले युवा सितारों को बड़ा इनाम, इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम में चयन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version