GT vs MI: आखिरी गेंद पर मैच गया और फिर BCCI ने कर दिया बड़ा वार! Hardik Pandya को लगा बड़ा झटका

Aanchal Singh
hardik pandya
hardik pandya

GT vs MI: आईपीएल 2025 में मंगलवार रात वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला बारिश से दो बार बाधित हुआ, जिससे डकवर्थ-लुईस-सिस्टम (DLS) के अनुसार लक्ष्य में बदलाव किया गया। पहले गुजरात की टीम 14 ओवर में 107/2 थी और DLS के मुताबिक 8 रन से आगे चल रही थी। इसके बाद जब 18वें ओवर में मैच फिर से रुका, तो गुजरात 132 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और 5 रन से पीछे हो गई थी। लेकिन बारिश थमने के बाद गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

Read More: SRH vs DC, IPL 2025 : बारिश के कारण रद्द हुआ SRH बनाम DC मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

कप्तान पंड्या पर ₹24 लाख का जुर्माना

मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस और कप्तान हार्दिक पंड्या पर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गुजरात के खिलाफ हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई। बीसीसीआई ने इसे आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन मानते हुए स्लो ओवर रेट के लिए हार्दिक पंड्या पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया है। खास बात यह है कि यह मुंबई का इस सीजन में दूसरा स्लो ओवर रेट का अपराध है, जिससे सजा और सख्त हुई है।

पूरी टीम को भी मिली सजा

सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि पूरी मुंबई इंडियंस टीम को इस अपराध की कीमत चुकानी पड़ी। बीसीसीआई के अनुसार, प्लेइंग-11 में शामिल बाकी खिलाड़ियों, इंपैक्ट प्लेयर और कनकशन सब्स्टीट्यूट पर भी ₹6-6 लाख या फिर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई आईपीएल के नियमों के मुताबिक की गई है, जिसमें कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह टीम के ओवर समय पर पूरे कराए।

सीजन की दूसरी गलती से टीम पर बढ़ा दबाव

यह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की स्लो ओवर रेट को लेकर दूसरी गलती थी, जिससे न सिर्फ कप्तान बल्कि पूरी टीम पर दबाव बढ़ गया है। इससे पहले भी टीम इसी नियम का उल्लंघन कर चुकी है, लेकिन अब दोहराव के कारण सजा और अधिक कड़ी हो गई। मुंबई इंडियंस को अब आने वाले मैचों में न केवल प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा, बल्कि समय प्रबंधन पर भी काम करना होगा, ताकि भविष्य में ऐसे दंड से बचा जा सके।

Read More: IPL Playoffs: प्लेऑफ की जंग में कौन सी टीमें करेंगी एंट्री और कौन सी टीम होगी बाहर ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version