Gujarat ASI Murder Case: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे लिए जितना उपयोगी होता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसी बात को जोड़ते हैं हम ASI महिला अधिकारी अरुणा नातू जादव और दिलीप डांगाचिया की ऑनलाइन लवस्टोरी से। दरअसल, साल 2021 में ऑनलाइन दोनों रिलेशनशिप में आए थे, और अब महिला के प्रमी ने ही महिला उसे मौत के घाट उतार दिया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
आपको बता दें कि, गुजरात के कच्छ से एक बेहद हैराद कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ASI के पद पर तैनात महिला अधिकारी अरुणा नातू जादव की जान उसके लीव-इन पार्टनर ने ही ले ली। इसके साथ ही चौकाने वाली बात ये है कि मारने के बाद आरोपी CRPF कांस्टेबल ने खुद ही थाने में जाकर अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
ऑनलाइन हुई थी रिश्ते की शुरुआत…
आपको बता दें कि, अनजर के डिप्टी मुकेश का कहना है कि दोनों ही एक दूसरे को साल 2021 से जानते थे। इन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म instagram पर हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्या की जानकारी नहीं थी लेकिन आरोपी ने खुद आकर इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
लिव-इन में रहा करते थे दोनों…

सूत्रों की मानें तो ये घटना 18 जुलाई की है। जिसमें ये बात सामने आई है कि रात कारीब 10 बजें दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों ने आरोपी CRPF कांस्टेबल दिलीप डांगाचिया ने अरुणा का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
जांच में बड़ा खुलासा…
जानकारी की मानें तो आरोपी दिलीप डांगाचिया से पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि अरुणा ने गुस्से में आकर दिलीप की मां को कुछ बुरा भला कह दिया था। जिसके बाद दिलीप डांगाचिया ने गुस्से में आकर अरुणा को गला दबाकर मार डाला। हालांकि शुरुआत में ये कोई पारिवारिक विवाद लग रहा था।