Gujarat Bridge Collapsed: हादसे में जान गवानें वालों की संख्या पहुंची 15, 3 लापता… वडोदरा कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात!

Neha Mishra
Gujarat Bridge Collapsed
Gujarat Bridge Collapsed

Gujarat Bridge Collapsed: गुजरात में बीते दिन यानी 9 जुलाई को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां अचानक से वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल टूट गई. इस हादसे में जान गवानें वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, अब तक 15 लोगो की मौत हो चुकी है, साथ ही 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसी के चलते प्रशासन की तरफ से भी लगातार बचाव कार्य जारी है, साथ ही लापका लोगो को ढूंढ रहे हैं। दरअसल, वडोदरा के पद्रा इलाके में ये हादसा उस समय हुआ जब बहुत से वाहनों की आवाजाही चालू थी।

Read more: Earthquake In UP: पश्चिमी यूपी में भूकंप के झटके, मेरठ से गाजियाबाद तक हिली धरती…

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने घटनास्थल का किया दौरा…

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया आज यानी 10 जुलाई को घटनास्थल पहुंचकर स्थति की मुआयना किया, इसके साथ ही उनका कहना है कि आज  3 और शव निकाले गए हैं, जिसके बाद जान गवानें वालो की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल से लेकर करीब 4 किलोमीटर नीचे तक तलाशी अभियान चला रही हैं।

Read more: Rajnath Singh Birthday: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मना रहे 74वां जन्मदिन, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

लटक रहे पुल पर क्या बोले कलेक्टर?

कलेक्टर अनिल धमेलिया ने दौरे के चलते घटनास्थल पर एक खाली टैंकर पुल से लटक रहा है जिसके नीचे भी राहत कार्य जारी है और इसे हिलाना भी काफी जोखिमभरा हो सकता है. लगातार बारिश होने की वजह से पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे खोज और बचाव कार्य भी सावधानी को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

बताते चलें कि, कलेक्टर अनिल धमेलिया के अलावा प्रशासन और राहत एजेंसियों के अधिकारी लगातार वहां की स्थिति की जांच करते रहते हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने आज दूसरे दिन भी पूरे इलाके में तलाशी और बचाव कार्य में जुटी हुईं हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगो से भी इस बात की अपील की गई है कि वो इन्हें सहयोग दें जिससे की लापता लोगो को जल्दी ढूंढा जा सके। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी तैयारी की जा रही है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version