Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
Read More: Gujarat Plane Crash:अहमदाबाद में भीषण प्लेन हादसा,विमान में सवार 242 यात्रियों की मौत की आशंका
विमान ने एयरपोर्ट की बाउंड्री पार नहीं की
जानकारी के अनुसार, यह विमान अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भर चुका था, लेकिन 1 बजकर 40 मिनट पर ही यह दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया था। उड़ान भरते ही विमान अचानक नीचे गिरने लगा और इसके बाद धुएं का गुबार देखने को मिला।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में सवार

अभी हाल ही में मिली खबरों के अनुसार, इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे, जो लंदन की यात्रा पर जा रहे थे। उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। उन्होंने हादसे की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
राहत और बचाव कार्य जारी
फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां हादसे स्थल पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना कर दी गई हैं। बचाव कार्य जोरों पर जारी है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

