Guru Nanak Jayanti: सिखों का स्वागत,हिंदुओं को एंट्री नहीं; धर्म में भी सामने आई Pakistan की ओछी हरकत

Aanchal Singh
Guru Nanak Jayanti
भारतीय श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा

Guru Nanak Jayanti: बेशर्म पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है आज जब पूरे भारत में सिखों के धर्म गुरु गुरुनानक जी का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है ऐसे समय में श्री गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं का जत्था ननकाना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा लेकिन धर्म-कर्म के मामलों में भी पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आया और सिख श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे हिंदू श्रद्धालुओं को सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी।

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती पर देशवासियों के नाम संदेश, राष्ट्रपति और PM मोदी ने शेयर किया पोस्ट…

फिर सामने आई पाकिस्तान की ओछी हरकत

सिख श्रद्धालुओं के साथ पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन के लिए गए हिंदु श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी अधिकारियों ने बेइज्जत करके लौटा दिया जिनके साथ पाकिस्तान ने बदसलूकी की इससे एक बार फिर पाकिस्तान का चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।आपको बता दें कि,पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए कुल 2100 से अधिक वीजा को मंजूरी दी थी लेकिन सिख समूहों के हिस्से के रुप में केवल 1,796 श्रद्धालु ही बार्डर पार कर सके।

ननकाना साहिब गए हिंदू तीर्थयात्रियों को वापस लौटाया

सिखों के धर्मगुरु श्री गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व के मौके पर ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं में ज्यादातर लखनऊ और दिल्ली के श्रद्धालु शामिल थे जिनमें से सिख श्रद्धालुओं को छोड़कर हिंदू श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह कहकर वापस लौटा दिया,तुम हिंदू हो इसलिए सिख श्रद्धालुओं के साथ नहीं जा सकते जिसके बाद सभी श्रद्धालु मायूस होकर वापस लौट गए जबकि भारतीय सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर चुका था।

हिंदू-सिख के बीच खाई पैदा करने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक,पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा लौटाए गए श्रद्धालुओं का मामला भारत सरकार के संज्ञान में है जिसको लेकर भारत सरकार इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाएगा।हिंदू श्रद्धालुओं का कहना है कि,ऑपरेशन सिंदूर के कारण पाकिस्तान धर्म के मामले में भी अपनी खीझ निकाल रहा है उसका मकसद हिंदू-सिखों के बीच खाई पैदा करना है

Guru Nanak Jayanti 2025: प्रभात फेरी से लेकर दीपक तक: जानिए गुरु नानक जयंती की पूरी कहानी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version