औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: CAA को लेकर औरैया के हाजी अब्दुल सत्तार ने कानून को सही बताया है. उन्होंने इस कानून को सही बताते हुए कहा कि मुस्लिमों को इस से कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा,उन्हे हमेशा से बराबर का देखा गया है. सरकार द्वारा कोई भेदभाव नहीं किया गया है, जो लोग बाहर से आए है उनको इस कानून से नागरिकता मिलनी है और यह खुशी की बात है। दूसरी राजनीतिक पार्टियां मुस्लिमों को आगे करना चाहती है, कि मुस्लिम विरोध करें, लेकिन मुस्लिम अब जागरूक हो चुका है।
CAA को लेकर हाजी अब्दुल सत्तार ने कहा ..

हाजी अब्दुल सत्तार ने कहा कि ये फैसला बिल्कुल सही है। मुस्लिम नागरिकता जो है वो खत्म नहीं हो रही है। बल्कि जो बाहर से आए हुए लोग परेशान है और यहां रह रहे हैं, उनको नागरिकता मिलनी है तो हमें उसमें बड़ा खुशी है। सीएए का फैसला बिल्कुल सही है और उसको तो अभी लिख दिया गया है। मुसलमान अगर डरा हुआ दिखाई दे रहा है तो अभी तक जितनी सुविधाएं आई है। सारी सुविधाएं मुस्लिम को पूरी मिलती है।
‘दूसरी पार्टियां चाहती है कि हम विरोध करें’
सरकार के द्वारा लाई गई हर एक सुविधा मुस्लिमों को मिल रही है, कोई भेद-भाव नहीं हो रहा है. ऐसा तो है नहीं कि सरकार की सुविधा कोई ऐसी हो जो सभी को मिल रही है और मुस्लिमों को नहीं मिल रही हो. सरकार के द्वारा जितने भी फैसले आते हैं, वो सभी के लिए आते हैं। ये दूसरी पार्टी चाहती है कि विरोध हो, विरोधी कर के हम किसी को आगे करें, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज मुसलमान जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी, पीएम मोदी,अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा चुनाव बिलकुल सही जाएगा और 2024 में पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और आने वाले समय में सीएम योगी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
read more: Dhami सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत,सिंचित भूमि पर कर बंद करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति

