Halal Certification: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में एक बार फिर हलाल सर्टिफिकेशन पर दिए बयान पर जुबानी जंग तेज हो गई है।दरअसल,सीएम योगी ने दिवाली के बाद गोरखपुर में आयोजित आरएसएस के एक कार्यक्रम में कहा था कि,हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद ना खरीदें क्योंकि इससे आने वाली कमाई के पैसे का इस्तेमाल लव जिहाद,धर्मांतरण और आतंकवाद को बढ़ावा देने की फंडिंग के लिए किया जाता है।
हलाल सर्टिफिकेशन पर मौलाना शहाबुद्दीन की प्रतिक्रिया
सीएम योगी के इस बयान पर अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।मौलाना ने कहा कि,जिन लोगों ने हलाल सर्टिफिकेट देने का सिलसिला शुरु किया है,वो शरीयत की रोशनी में सरासर गलत है।मजहब की आड़ में पैसा कमाया जा रहा है।मौलाना ने कहा,वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात से सहमत नहीं है कि,इस पैसे को आतंकवाद के लिए खर्च किया जा रहा है।
“हलाल सर्टिफिकेट लिख देने से कोई चीज हलाल नहीं हो सकती”
मौलाना ने कहा कि,कागज के एक छोटे से टुकड़े पर हलाल सर्टिफिकेट लिख देने से कोई चीज हलाल नहीं हो सकती किसी चीज को हलाल मानने के लिए शरीयत ने जो पैमाने दिए हैं उन्हीं को अपनाना अनिवार्य है जब तक वे शर्तें पूरी नहीं होती तब तक उसे हलाल नहीं कहा जा सकता है।
योगी सरकार से की जांच की मांग
मौलाना ने आरोप लगाया कि,कुछ चुने हुए लोग या संस्थाएं हलाल सर्टिफिकेट जारी कर रही हैं और इसके बदले में संबंधित फर्मों से मोटी रकम वसूल कर रही हैं मौलाना ने इसको गलत ठहराया है और कहा कि,यह तरीका मजहब की आड़ में पैसा कमाने जैसा है।मौलाना ने सीएम योगी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए…जिसमें सीएम योगी ने कहा था हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद फंडिंग के लिए होता है कहा,अगर सरकार के पास इसका कोई ठोस सबूत है तो सरकार को चाहिए कि,वह इसकी गंभीरता से जांच कराए।
Read More:Mahoba News: महोबा में मोनिया मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूतना वध और भंडारे ने बढ़ाया आकर्षण
