Hamirpur Murder Case: पत्नी बनी हत्यारिन…पति की काटी गर्दन, बचने के लिए सुनाई मनगढ़ंत कहानी…

Aanchal Singh

Hamirpur Murder Case: वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और अग्नि के फेरे लिए लेकिन नये सांसारिक रिश्तों के बीच एक प्रेम प्रसंग ने उनकी जिन्दगी में ऐसा मोड़ ला दिया कि सात जन्म तो दूर, एक जीवन भी साथ नहीं कट सका. ये कहानी एक ऐसे रिश्ते की है, जहां संकल्प और विश्वास के बाद भी प्यार और विश्वास की कमी ने सब कुछ खत्म कर दिया. मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या का मामला शहरभर में चर्चा का विषय बन गया…या यूं कहे कि पूरे देशभर में इसकी चर्चा हो रही है. अब यूपी के हमीरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने पति-पत्नी के रिश्ते तो शर्मसार कर दिया है.

Read More: Air Force Engineer Murder: भारतीय वायुसेना के चीफ इंजीनियर की हत्या, हाई सिक्योरिटी जोन में फैली सनसनी

पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी

पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआत में महिला ने अज्ञात हमलावरों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपने पति से हुए विवाद के बाद हत्या करने की बात कबूल की. बता दे कि, शराबी पति की हर रोज मारपीट से परेशान होकर पत्नी ने चाकू से 5 बार अलग-अलग जगहों पर वार किया और उसके बाद पती की गर्दन काट कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

दोनों के बीच हर रोज होता था विवाद

नवरात्रि के दिन कस्बा में जैसे ही ये सूचना लगी पूरे शहर में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी महिला पति की हत्या किए जाने की बात कबूल की. मौके पर फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड ने भी साक्ष्य जुटाए गए. आपको बता दे कि, सोमवार को दोपहर के समय मुस्करा कस्बे में महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती में 45 वर्षीय पत्नी अनीता ने अपने 48 वर्षीय पति अरविंद रैकवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच में हर रोज विवाद होता था.

किस कारण शुरु हुआ विवाद ?

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को शराब पीने को लेकर ही विवाद शुरु हुआ था जो कि हाथापाई में बदल गया. इसी विवाद के बीच में गूस्साई पत्नी ने सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से पती पर 5 बार वार किए. पहला वार उसने कंधे पर किए दूसरा पेट के पास किया जिसके वजह से वह वहीं पर गिर गया. उसके बाद भी पत्नी बाज नहीं आई और उसने कुल 4 वार किए और पांचवी बार वार करते समय उसने गला काट कर उसकी हत्या कर दी. गला काटने के दौरान खून की छींटे पड़ने से पत्नी के कपड़े व चेहरा खून से सन गया.

पति की हत्या के बाद बेटे को किया फोन

पति की हत्या के बाद बेटे को किया फोन

बताते चले कि पति के साथ हाथापाई के दौरान पत्नी के बाएं हाथ में चाकू लग गया जिसकी वजह से उसे घाव हो गया. पत्नी ने अपने शराबी पति की हत्या करने के बाद बेटे को फोन किया और उसे घर बुलाया. अनीता ने बेटे दिनेश को बताया कि उसकी तबियत खराब है और उसे डॉक्टर को साथ लाने के लिए कहा.जब दिनेश घर पहुंचा, तो उसे अंदर का दृश्य देखकर हैरानी हुई। उसने देखा कि उसके पिता अरविंद मृत अवस्था में कमरे में पड़े थे और उसकी मां अनीता को भी चोटें आई थीं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

दिनेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला अनीता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया और महिला को थाने ले आई। अनीता ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली, और अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस पूछलाछ के दौरान महिला ने बताया कि दोपहर के समय तीनों बच्चे घर से बाहर गए हुए थे. उसी समय पति शराब पीकर घर आया था और उसके मारपीट करने लगा. दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके चलते उसे गुस्सा आया और उसने पास में रखी चाकू से अपने पति के ऊपर कई वार कर दिए. जिसके कारण उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो घई.

अरविंद रैकवार के तीन बेटे

उत्तर प्रदेश के मुस्करा कस्बे में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति अरविंद रैकवार की हत्या कर दी। अरविंद रैकवार के तीन बेटे हैं—18 वर्षीय राजेश, जो कस्बे में फल का ठेला लगाता है, और दो छोटे बेटे दिनेश और राजेश, जो पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के समय बड़ा बेटा राजेश बाजार में था, जबकि छोटे बेटे घर के पास ही गेहूं की फसल की कटाई के दौरान खेतों में खेल रहे थे।

किस कारण की हत्या ?

अरविंद रैकवार मूल रूप से महोबा जिले के थाना खरेला स्थित ग्राम कुंडरा का निवासी था। वह पिछले 10 वर्षों से मुस्करा के मोतीनगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि यह हत्या घरेलू कलह के कारण हुई है। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने कहा कि महिला को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही परिवार से तहरीर लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More:Eid-ul-fitr 2025: Meerut में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प, कई घायल; पुलिस की चौकसी जारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version