Hamirpur News: गर्भवती युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

Mona Jha
Hamirpur Crime News
Hamirpur Crime News

Hamirpur News:हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के मूक‑बधिर और मानसिक रूप से अस्थिर युवती, जो कि गर्भवती थी, गांव के ही दो युवकों रामबाबू और मुन्नीलाल की ओर से कथित रूप से बहला‑फुसला कर खेतों में ले जाई गई। आरोप है कि पहले उसे गर्भनिरोधक गोलियाँ दी गईं और उसके बाद बारी‑बारी से दुष्कर्म किया गया।युवती मूल रूप से उसी गांव की है, लेकिन ससुराल में विवादों के बाद वह मायके में रह रही थी। परिजनों ने समय‑समय पर दोनों आरोपियों को चेतावनी दी थी कि उनकी बेटी मानसिक स्थिति के चलते संवेदनशील है, वह मूक‑बधिर है, उनसे दूरी बनाएँ।

Read more :UP News: गजब ही हो गया ! एक आदमी और 6 जगह नौकरी….4.5 करोड़ की हड़पी सैलरी…कैसे हुआ इतना बड़ा खुलासा ?

इलाज के दौरान मौत

परिवार को कुछ दिन पहले युवती के गर्भवती होने की जानकारी लगी। इसके बाद एक तकरार हुई, जिसमें रामबाबू ने गाली‑गलौज की। रविवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी युवकों ने युवती को बहला‑फुसलाकर खेतों में ले जाने की योजना बनाई। खेत में, आरोपियों ने पहले उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिलाईं, उसके बाद दुष्कर्म किया।घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। उसके परिजन उसे प्राथमिक रूप से जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन बुधवार इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

Read more :UP Crime News: झांसी में दिनदहाड़े मर्डर.. पत्नी के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

पुलिस मामले में दर्ज हुई FIR

कुरारा थाना पुलिस ने दो आरोपियों रामबाबू और मुन्नीलाल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मृतिका की मृत्यु के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गहरा रोष है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से आरोपी तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।हालााँकि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, पर अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दोषियों की खोज जारी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version