Hapur Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम ने बुधवार रात हापुड़ में एक बड़े अभियान के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कसाना को मुठभेड़ में मार गिराया। नवीन ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मारकर ढेर किया। मौके से बाइक और एक ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई। नवीन कसाना गाजियाबाद के लोनी इलाके का निवासी था।
Read More: UP Covid Alert: Lucknow में फिर लौटा कोरोना …यूपी में 10 नए केस, लखनऊ में एक पॉजिटिव
नवीन कसाना था गैंग का खास गुर्गा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवीन कसाना लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी सहयोगी था। उसने गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल मंडोली जेल में बंद है। पुलिस को कसाना की तलाश शाहदरा के फर्श बाजार में हुई एक हत्या सहित मकोका और अन्य आपराधिक मामलों में थी। नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, अपहरण और मकोका समेत लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज थे।
जवाबी कार्रवाई में जख्मी हुआ था
स्पेशल सेल को नवीन के हापुड़ इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली, जिसे उसने यूपी एसटीएफ के साथ साझा किया। दोनों एजेंसियों ने संयुक्त टीम बनाई और हापुड़ भेजी। मुखबिर की मदद से टीम ने नवीन की लोकेशन ट्रेस की और जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नवीन जख्मी हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी और हरियाणा में भी था बदमाश वांटेड
नवीन कसाना ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अन्य गैंग के साथ मिलकर गाजियाबाद और गुड़गांव में कई संगीन अपराध किए थे। वह 2009 में शाहिबाबाद में हुई एक हत्या का आरोपी था और 2011 में गुड़गांव में हत्या के प्रयास और साजिश के कई मामले में नामजद था। अप्रैल 2015 में उसके खिलाफ मकोका का केस दर्ज था। दिल्ली के दो मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद भी वह लगातार अपराध करता रहा।
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल, एक बदमाश फरार
मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी अंकुर और बिजेंद्र घायल हो गए हैं। वहीं, एक अन्य बदमाश फरार हो गया है, जिसकी तलाश अभी जारी है। हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह और नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी आरके मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। नवीन कसाना की मौत से गैंग के तार टूटने की संभावना है, वहीं पुलिस अभी भी मामले की जांच और फरार बदमाश की खोज में जुटी है।
पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस फिलहाल नवीन कसाना के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।
Read More: UP की बेटियों की शादी पर सरकार का बड़ा तोहफा… मिलेगा सरकार के तरफ से इतना पैसा?